Impeachment will proceed against Biden just before the elections | चुनाव से ठीक पहले बाइडन के खिलाफ चलेगा महाभियोग, संसद ने दी मंजूरी

जयपुरPublished: Dec 14, 2023 11:28:26 pm
अमरीका की प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने को मंजूरी दे दी गई है। सभी रिपब्लिकन सांसदों ने अमरीकी संसद में जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया।
अमरीका की प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने को मंजूरी दे दी गई है। सभी रिपब्लिकन सांसदों ने अमरीकी संसद में जो बाइडन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया। प्रस्ताव के पक्ष में 221 और इसके खिलाफ 212 वोट पड़े। रिपब्लिकन सदस्यों का दावा है कि इस प्रस्ताव से जो बाइडन और उनके परिवार के खिलाफ विवादस्पद अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के मामले में प्रमाण एकत्र करने और अपनी वैध मांगों पर आगे बढ़ने के ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे। गौरतलब है कि रिपब्लिकन सदस्यों के नेतृत्व में संसद की समिति ने बाइडन पर उपराष्ट्रपति काल के दौरान रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। रिपब्लिक सदस्यों को कहना है कि जो बाइडन ने बेटे हंटर बाइडन के विवादास्पद इंटरनेशनल लेनदेन में अहम भूमिका निभाई। लेकिन अभी तक बाइडन के खिलाफ किसी भी प्रकार कोई सबूत पेश नहीं किया जा सका है।