Will Vaibhav suryavanshi make international debut : क्या वैभव सूर्यवंशी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड बना पाएंगे

Last Updated:May 01, 2025, 09:00 IST
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तूफानी सेंचुरी बनाई और सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने. अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू की तैयारी में हैं. पाकिस्तान…और पढ़ें
Vaibhav Suryavanshi वैभव सूर्यवंशी ने14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक जमा रचा इतिहास
हाइलाइट्स
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक बनाया.वैभव सूर्यवंशी इंटरनेशनल डेब्यू की तैयारी में हैं.हसन रजा ने 14 साल 223 दिन में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी वैभव सूर्यवंशी को जिसने भी बल्लेबाजी करते देखा वो उनको एक परिपक्व क्रिकेटर मान रहा है. भले ही उनकी उम्र 14 साल हो लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी सेंचुरी बनाकर इतिहास रचा. अब फैंस इस बात को लेकर इंतजार कर रहे हैं कि वो टीम इंडिया में जब जगह बनाते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल 2025 में खेल रहे वैभव सूर्यवंशी टू्र्नामेंट के इतिहास में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का लगाकर आगाज किया. अपने तीसरे मुकाबले में शतक जमाकर टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने. अब वैभव सूर्यवंशी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर ऐतिहासिक प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.
रैंकनामदेशउम्र1.हसन रजापाकिस्तान14 साल 223 दिन2.मोहम्मद शरीफबांग्लादेश15 साल 116 दिन3.गुलसन झानेपाल15 साल 212 दिन4.गुरदीप सिंहकेन्या15 साल 2585.नितीश कुमारकनाडा15 साल 273
कितनी है वैभव सूर्यवंशी की उम्रवैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ है. 14 साल 32 दिन में इंडियन प्रीमियर लीग में तूफानी शतक लगाकर इस बैटर ने पहले ही इतिहास रच दिया है. 14 साल 23 दिन में वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू कर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
छोटी उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम पर दर्ज है. महज 14 साल और 223 दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया था. बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ ने 15 साल 116 दिन में अपनी देश की तरफ से पहले इंटरनेशनल मैच खेला था. नेपाल के गुलसन झा 15 साल 212 दिन में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिखवा चुके हैं. केन्या की तरफ से 15 साल 258 साल की उम्र में खेलने वाले गुरदीप सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. कनाडा के लिए नितीश कुमार ने 15 साल 273 दिन में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
क्या वैभव सूर्यवंशी तोड़ देंगे सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू का रिकॉर्ड