Winds Will Change From July 7, It Will Rain – सात जुलाई से बदलेगा हवाओं का रुख, होगी बरसात

मानसून के लिए तरसा प्रदेश

जयपुर,3 जुलाई
प्रदेश में समय से पहले मानसून के प्रवेश के बाद भी पूरा राजस्थान बरसात के लिए तरस रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक सात जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हवाओं का रुख बदलेगा और बारिश की शुरुआत होगी। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में दस जुलाई के बाद तेज हवा के साथ बरसात होगी। इसी बीच शनिवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में कुछ गिरावट हुई है। प्रदेश में सबसे गर्म करौली और चूरू का दिन का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को अलवर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है। इसके बाद दो दिन पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 7 जुलाई को अलवर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.5 28.3
जयपुर 39.3 29.6
कोटा 38.0 28.9
डबोक 33.2 26.9
जैसलमेर 39.9 27.6
जोधपुर 38.1 29.6
बीकानेर 39.9 30.2
चूरू 42.1 30.4
श्रीगंगानगर 41.7 29.3
भीलवाड़ा 35.0 25.8
वनस्थली 39.6 27.6
अलवर 38.4 24.8
पिलानी 41.3 28.2
सीकर 38.2 26.8
चित्तौडगढ़़ 36.4 26.5
फलौदी 41.2 29.6
सवाई माधोपुर 40.9 30.2
धौलपुर 39.2 27.2
करौली 42.1 31.0
पाली 40.4 30.8
नागौर 40.0 29.6
टोंक 39.3 29.1
बूंदी 38.6 28.9