Winner Of Patrika Voting Dress Contest Vote N Pose | Patrika Contest: वोटिंग ड्रेस कॉन्टेस्ट के विजेता घोषित
Vote N Pose: पत्रिका की ओर से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के मतदान दिवस पर वोटिंग ड्रेस कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया था, जिसमें वोटर्स ने उत्साह से भाग लिया।
Winner Of Patrika Voting Dress Contest: पत्रिका की ओर से राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के मतदान दिवस पर वोटिंग ड्रेस कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया था, जिसमें वोटर्स ने उत्साह से भाग लिया। वोटर्स ने स्पेशल ड्रेस में वोटिंग इंक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इनमें से विभिन्न कैटेगिरी में विजेता घोषित किए गए हैं। इन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
1. बेस्ट ड्रेस्ड कपल विजेता – सुमेश सिंह की फेसबुक आईडी से पोस्ट
2. फर्स्ट टाइम वोटर विजेता – भतेंद्र स्वामी (पुरुष श्रेणी) एवं महावीर प्रसाद अग्रवाल की फेसबुक आईडी से पोस्ट (महिला श्रेणी)
3. ओल्ड एज वोटर विजेता- अल्का अग्रवाल (महिला श्रेणी) एवं लाल बहादुर सिंह (पुरुष श्रेणी)
4. अतरंगी ड्रेस (अलग तरह की ड्रेस) विजेता – संगीता सुधीर (महिला श्रेणी) एवं नानूलाल डाबी (पुरुष श्रेणी)
5. बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस विजेता – गिरीश कुलदीप की फेसबुक आईडी से पोस्ट (महिला श्रेणी) एवं आकाश शर्मा (पुरुष श्रेणी)
विजेता अपने सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए वाट्सएप नंबर 8955003879 पर अपना नाम लिखकर भेजें।