Rajasthan
माचिया पार्क में शुरू हुई वन्यजीवों की विंटर डाइट! जानवरों के लिए लागू…..

Machiya Biological Park Jodhpur: माचिया बायोलॉजिकल पार्क ने सर्दी की शुरुआत के साथ ही सभी वन्यजीवों के लिए विशेष शीतकालीन डाइट और सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है. फाइबर सीटों से पिंजरों को ढका गया है, ऊनी दरियां बिछाई गई हैं और कैट फैमिली के लिए भोजन समय बदला गया है. CZEA गाइडलाइन के अनुसार हर प्रजाति के लिए अलग पौष्टिक आहार तय किया गया है, जिसमें गुड़, अंडा और चिकन की मात्रा बढ़ाई गई है.



