विंटर हैक्स: सर्दियों में कपड़े नहीं सूख रहे? किचन का नमक मिनटों में करेगा कमाल, सीलन भी हो जाएगी कम

Last Updated:November 27, 2025, 07:54 IST
विंटर हैक्स: सर्दियों में कपड़े सुखाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि धूप कम और नमी ज्यादा होती है. ऐसे में हीटर या ड्रायर चलाना हमेशा संभव नहीं होता. किचन में मौजूद साधारण नमक इस समस्या का आसान समाधान है. नमक हवा की नमी सोख लेता है, जिससे कपड़े जल्दी सूखते हैं. कमरे में नमक का कटोरा रखने से सीलन कम होती है और सूखने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. साथ ही खिड़की खोलकर हल्का वेंटिलेशन देना भी जरूरी है. नमक गीला या काला दिखने लगे तो बदल देना चाहिए.
सर्दियां आते ही कपड़े सुखाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है. धूप कम, नमी ज्यादा और घर के अंदर सूखने में पूरा दिन लग जाता है. ऐसे में हर बार हीटर या ड्रायर चलाना भी पॉसिबल नहीं होता है. ऐसे में किचन में मौजूद एक साधारण सी चीज आपकी यह टेंशन मिनटों में खत्म कर सकती है. किचन में मौजूद नमक से कड़ाके की की ठंड में भी आपके कपड़े जल्दी सूख जाएंगे.

नमक में स्वाभाविक रूप से नमी सोखने की क्षमता होती है. जब आप कपड़े घर के अंदर सुखाते हैं तो कमरे की हवा में मौजूद अतिरिक्त नमी सूखने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है. ऐसे में कमरे में नमक का एक कटोरा रख देने से वह हवा से नमी खींचना शुरू कर देता है. नमी कम होने पर कपड़े तेज़ी से सूखते हैं.

अगर आप गीले कपड़े बेडरूम, ड्राइंग रूम या किसी छोटे कमरे में सुखा रहे हैं तो उस कमरे के कोने में एक या दो कटोरी भरकर नमक रख देनी है. कुछ ही घंटों में फर्क महसूस होने लगता है. कमरा कम सीलन वाला लगता है और कपड़े भी पहले की तुलना में जल्दी सूखने लगते हैं.
Add as Preferred Source on Google

नमक के साथ-साथ कमरे में हवा का आना-जाना बनाए रखना भी बेहद जरूरी है. खिड़की थोड़ी-सी खुली रखें या हल्का-सा पंखा चला दें ताकि हवा लगातार चलती रहे और नमी बाहर निकल सके. इससे न सिर्फ कपड़े जल्दी सूखते हैं बल्कि कमरे में फफूंदी बनने का खतरा भी कम हो जाता है.

कमरे की नमी कम करने के लिए आप अनरिफाइंड नमक, चॉक या पुराना अखबार भी रख सकते हैं. ये सभी चीजें प्राकृतिक रूप से हवा की नमी सोख लेती हैं जिससे कमरे में सीलन कम होती है और कपड़े तेजी से सूखने लगते हैं.

टेबल सॉल्ट, सेंधा नमक या रॉक सॉल्ट इनमें से कोई भी नमक इस काम के लिए प्रभावी होता है. इसकी कीमत भी बहुत कम होती है इसलिए यह तरीका हर किसी के लिए बिलकुल बजट-फ्रेंडली साबित होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 27, 2025, 07:54 IST
homelifestyle
हीटर की जरुरत नहीं! इस जुगाड़ से कड़ाके की ठंड में भी में सूखेंगे कपड़े



