जैसलमेर में सर्दी की दस्तक, गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज, पर्यटक उठा रहे मौसम का लुत्फ
जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में सर्दियों ने दस्तक दे दी है और अब आम जीवन पर इसका असर दिखने लगा है. जिले में जहां सुबह और शाम के वक्त सर्दी का असर अधिक दिखाई दे रहा है तो वहीं दोपहर के समय हल्की धूप होने से मौसम खुशनुमा बना रहता है. बुधवार को जैसलमेर में न्यूनतम तापमान जहां 16 डिग्री रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार जिले में आगामी 30 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में 2 डिग्री तक उतार-चढ़ाव हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह तक सर्दी का असर बढ़ने लगेगा.
बीते चार पांच दिन से जैसलमेर में सर्दी के बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है तो वहीं बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. गर्म कपड़ों से कई बाजार सज चुके हैं. फिलहाल जिले के शहरी क्षेत्र में सर्दी का असर सामान्य है तो वहीं नहरी क्षेत्र में सर्दी का असर ज्यादा देखा जा रहा है. सुबह के समय आसमान में हल्की धुंध छाई रहती है तो वहीं रात 9 बजे के बाद बाजारों में सन्नाटा दिखने लगता है.
पर्यटक उठा रहे मौसम का लुत्फजैसलमेर में फिलहाल दिन का तापमान सामान्य रहने से बाहरी पर्यटक खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाते हुए टूरिस्ट स्पॉट पर आराम से घूमते नजर आ रहे है तो वहीं जैसलमेर में अभी सर्दी ने कहर ढहाना शुरू नहीं किया है. खुशनुमा मौसम के चलते बाहरी पर्यटकों की आवक भी बढ़ी है.
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 11:02 IST