भीलवाड़ा में सर्दी कहर, कोहरे में लिपटा पूरा शहर, गाड़ियों पर जम गई ओस की बूंदे
भीलवाड़ा. राजस्थान की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा इन दिनों सर्दियों में कोहरे के आगोश में नजर आ रही है. भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा छा रहा है. कोहरे के साथ क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई है. कोहरे की वजह से शहर का आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. कोहरा छाने से इलाके की विजिबिलिटी कम हो गई है. सड़क पर कुछ दूरी तक ही वाहन नजर आने से वाहन चालकों को ड्राइविंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे के कारण एकाएक सर्दी में भी इजाफा हुआ है. वहीं अगर भीलवाड़ा में तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं सूर्यदेव के दर्शन होने के बाद लोग धूप सेंकते दिखाई दे रहे हैं. अगले कुछ दिन बाद मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम में परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़ गए हैं.
ऊनी कपड़ों की बढ़ी डिमांडवस्त्र नगरी के रूप में विख्यात भीलवाड़ा शहर में सर्दी बढ़ने के साथ ही बाजार में ऊनी वस्त्रों की डिमांड भी बढ़ने लगी है. व्यापारियों ने बताया कि लोग ऊनी स्वेटर्स के अलावा फैशनेबल जैकेट्स, मफलर्स, शॉल आदि की बिक्री बढ़ गई है. भीलवाड़ा शहर के तिब्बत, नेपाली और लुधियाना बाजार में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:22 IST