Entertainment

प्राइम वीडियो पर देखें ये 6 हॉरर फिल्में जैसे Stree 2, 1920, Tumbbad.

Last Updated:October 27, 2025, 04:01 IST

अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और डर का असली मजा लेना चाहते हैं, तो प्राइम वीडियो पर ये फिल्में सिर्फ आपके लिए ही है. छुट्टी के दिन अगर फिल्में देखने का मन बना रहे हैं तो ये बेहतरीन ऑप्शन है. इस प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई हॉरर फिल्में हैं, जो आपको अपनी सीट से जकड़े रखेंगी और देखने के बाद पूरी रात चैन की नींद नहीं आने देंगी.एक तो दहला देगी दिल.

नई दिल्ली. प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं ये 6 हॉरर फिल्में, जो आपका दिन बना देंगी. हर फिल्म का अपना अलग-अलग तरह के डर और रोमांच पेश करने का अंदाज है. इनमें से कुछ फिल्मों की कहानी इतनी डरावनी कि आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी. तीसरे नंबर वाली तो और गहराई वाली है कि तीसरे नंबर वाली तो आपका दिल और दिमाग हिला देगी.अगर आप सुपरनैचुरल पावर वाली फिल्मों को देखने का मन बना रहे हैं तो ये हॉरर फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं.

andhadhun movie release date, andhadhun movie last scene, andhadhun movie last scene explained in hindi, andhadhun movie ending scene, andhadhun movie last scene explaination, andhadhun movie ayushmann khurrana, andhadhun movie director name, andhadhun movie collection, andhadhun movie conclusion, andhadhun movie collection in china, andhadhun movie concept, andhadhun movie total collection, stree movie ending scene, stree movie ending scene expalined, stree movie last scene, stree movie ending scene location, stree movie cast, stree movie budget, stree movie total collectoin, stree movie shradha kapoor ki, tumbbad movie ending scene, tumbbad movie last scene expained, tumbbad movie cast

इस लिस्ट में पहली फिल्म है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की साल 2024 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’. 60 करोड़ बजट में बनी इस फिल्म ने 850 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. सिनेमाघरों के बाद OTT पर भी दस्तक देते ही फिल्म ने धाक जमा ली थी. फिल्म में मेकर्स ने हंसते हुए ही सही लेकिन लोगों को ऐसा डराया था कि आज भी हॉरर फिल्मों का जिक्र होते ही इस फिल्म का नाम जरूर आता है.

Bollywood Horror movies Based on Folklores, Bollywood superhit Horror movies, Raaz movie ghost actress name, Raaz movie ghost, raaz movie cast, raaz movie songs, raaz movie cast 2002, raaz movie bipasha basu look, raaz movie bipasha basu ki, raaz movie mahesh bhatt, raaz movie malini sharma, raaz movie box office collection, stree movie director, stree movie box office collection, stree movie budget, stree movie release date, stree movie real story, stree movie real village, stree movie related movies, stree movie hero name, stree movie actress name, stree movie last scene explained, kantara movie collection, kantara movie cast, munjya movie actress name, munjya movie collection

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 2024 में एक खास रिकॉर्ड बनाया था. इस फिल्म ने कलेक्शन करने के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ‘स्त्री 2’ भारत में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की खूबसूरत केमिस्ट्री ने तो लोगों को हैरान ही कर दिया था. (फोटो साभार: IMDb) ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

दूसरी है अदा शर्मा की 17 साल पहले आई बेहद डरावनी फिल्म 1920. फिल्म देखने जब लोग सिनेमाघरों में पहुंचे तो कई रात सो नहीं पाए थे. फिल्म में ऐसे कई सीन थे, जिन्हें देखकर किसी का भी मन विचलित हो जाए. खासतौर पर लिजा के दीवार पर चढ़ने वाला सीन देखकर तो आदमी की रूह कांप जाए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठी ठाक रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने अपने से भी दोगुना ज्यादा कमाई की थी. इतना ही नहीं, भले ही इस फिल्म को आज 17 साल हो चुके हैं. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर घर बैठे देख सकते हैं.

तीसरी है माधुरी दीक्षित की पहली बॉलीवुड हॉरर फिल्म 100 डेज. फिल्म में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में कई रहस्यमयी और डरावनी सीन पेश किए गए हैं. एक घर में घटित अजीब घटनाएं फिल्म देखने वाले दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती हैं. माधुरी दीक्षित ने अपने किरदार से लोगों को हैरान कर दिया था. जैकी श्रॉफ का अभिनय भी काफी पसंद किया गया था. 100 डेज हॉरर प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट फिल्म है. ये फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

चौथी है तुम्बाड़ साल 2018 में सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने तो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. थिएटर से निकलने वाले लोगों जहन में भी ये सवाल था कि आखिर हस्तर क्या है.

फिल्म में दिखाया गया है कि विनायक राव (सोहम शाह) नाम का एक युवक जो अपने बेटे पांडुरंग (मोहम्मद समद) को देवी मां के सालों पुराने दबे हुए खजाने के बारे में बताता है, और उसे वहां जाने के लिए तैयार करता है. जिसे जानकर उसके मन के अंदर उत्सुकता जाग जाती है. धरती के गहरे गर्भ गृह में खूब सारा सोना दफन है, जिसकी रक्षा के हस्तर नाम का शैतान करता है, जो एक समय में देव माना जाता था. प्राइम वीडियो पर मौजूद ये फिल्म आपका दिल दहला देगी.

पांचवी है ‘परी’. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और परमब्रत चटर्जी मुख्य रोल में हैं. कहानी घूमती है रुखसाना (अनुष्का) के इर्द-गिर्द, जो थोड़ी रहस्यमयी लड़की है. अर्नब (परमब्रत) उसे मदद करने की कोशिश करता है, लेकिन अनजाने में खुद ही एक डरावनी कहानी में फंस जाता है. रुखसाना पूरी तरह इंसान नहीं है, और जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उसके डरावने अतीत की परतें धीरे-धीरे खुलती हैं. ये फिल्म आम हॉरर फिल्मों की तरह अचानक डराने वाली नहीं है, बल्कि इसमें लोककथाओं को इस तरह पिरोया गया है कि डर के साथ-साथ एक भावनात्मक अनुभव भी मिलता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 27, 2025, 04:01 IST

homeentertainment

प्राइम पर देखिए ये 6 हॉरर फिल्में, 1 बार देखने के बाद पूरी रात नहीं आएगी नींद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj