27 अक्टूबर से शुरू होगा जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल, हर दिन होगा 70 फ्लाइटस का मूवमेंट

जयपुर: फेस्टिवल सीजन में लोगों त्यौहार मनाने के लिए घर जरूर जाते हैं, खासकर वो लोग जो दूसरे राज्यों से यहां रह रहें हैं इसलिए फेस्टिवल सीजन में बस, ट्रेन या हवाई यात्रा से सफर करने के लिए लोग इनके संचालन और टाइम शेड्यूल का विशेष ध्यान रखते हैं, ऐसे जयपुर के अंतराष्ट्रीय हवाई से भी लोग आने जाने के लिए सफर करते हैं, आने वाले दिनों में फ्लाइट्स के संचालन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, 27 अक्टूबर से जयपुर हवाई अड्डे पर विंटर शेड्यूल शुरू हो जाएगा, जिसके चलते मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए मिलेंगी यात्रियों को जयपुर से हर दिन 6-6 फ्लाइट्स मिलेगी, साथ ही एयरपोर्ट पर रोज 70 उड़ान का मूवमेंट होगा.
विंटर शेड्यूल के चलते कोलकाता, इंदौर जैसे अन्य शहरों की फ्लाइट कनेक्टिविटी में भी बढ़ोतरी कि जाएगी, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंबे समय बाद ऐसा होगा जब जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना संचालित होने वाली फ्लाइट्स आंकड़ा 70 को छू जाएगा. सामान्य दिनों में यहां फ्लाइट्स की संख्या इतनी नहीं रहती लेकिन विंटर शेड्यूल के चलते भारी बढ़ोतरी होगी.
विंटर शेड्यूल में ऐसे बढ़ेगी फ्लाइट कनेक्टिविटीआपको बता दें विंटर शेड्यूल के बदलाव के बाद जयपुर एयरपोर्ट से हर दिन 70 फ्लाइट संचालित होगी, इससे पहले इतनी फ्लाइटस का संचालन 2017-2018 में हुआ था, विंटर शेड्यूल के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन में बदलाव 27 अक्टूबर से लागू होंगे, आपको बता दें हर साल मार्च और अक्टूबर के अंतिम रविवार को फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव होता है, इस विंटर शेड्यूल के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू हो जाएंगी, विंटर शेड्यूल के शुरू होते ही जयपुर एयरपोर्ट से देश के 21 शहरों के लिए 63 घरेलू फ्लाइट और 6 विदेशी शहरों के लिए रोज 7 फ्लाइट संचालित होंगी, देश के कुछ शहरों जैसे कोलकाता, इंदौर, उदयपुर के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी, और साथ ही जयपुर-कुल्लू के लिए फ्लाइट की शुरूआत हो चुकी है,
इन शहरों के लिए होगी इस प्रकार फ्लाइटसआपको बता दें विंटर शेड्यूल के बाद जयपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट शुरू होगी, जो जयपुर से शाम 8:50 बजे कोलकाता जाएगी, इसके अलावा इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइन की नई फ्लाइट शुरू होगी जो सुबह 6:15 बजे जाएगी, विंटर शेड्यूल में नई फ्लाइट के संचालन के अलावा कुछ फ्लाइट को बंद भी किया जाएगा जिनमें दिल्ली, बेंगलुरु की फ्लाइटस हैं, फ्लाइट बंद और शुरू होने के अलावा कुछ फ्लाइटस के टाइम में भी बदलाव होगा जिनमें पुणे, गुवाहाटी फ्लाइटस शामिल हैं.
जयपुर से इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइटस आपको बता दें विंटर शेड्यूल के चलते 27 अक्टूबर से यात्रियों को जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 10 फ्लाइट मिलेंगी, इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए रोजाना 6-6 फ्लाइट संचालित होंगी, साथ ही अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोजाना 5-5 फ्लाइट होंगी। • पुणे, चंडीगढ़, इंदौर के लिए रोज 3-3 फ्लाइट संचालित होंगी, चेन्नई, लखनऊ, उदयपुर, देहरादून के लिए रोज 2-2 फ्लाइट संचालित होगी, इसके अलावा गोवा, सूरत, गुवाहाटी, जोधपुर, बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, कुल्लू के लिए 1-1 फ्लाइट संचालित होंगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 14:04 IST