Winter session of Parliament starts from today preparations to corner the government on the issue of arrest of Mahua Moitra and opposition leaders | आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु, महुआ मोइत्रा और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी
Published: Dec 04, 2023 08:47:49 am
Winter session of Parliament: 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजें आने के ठीक एक दिन बाद आज (4 दिसंबर) से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने जा रहा है।
4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजें आने के ठीक एक दिन बाद आज ( 4 दिसंबर) से संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होने जा रहा है। बता दें कि 3 दिसंबर को आए 4 राज्यों के विधानसभा नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस ने तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की पार्टी को हराकर सत्ता पर कब्जा किया है। वहीं चुनाव नतीजों के तुरंत बाद आज से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिल सकता है। विपक्ष महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति की रिपोर्ट को पेश करने, विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी और मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।