Rajasthan
माउंट आबू में सर्दी का कहर, इस साल रिकॉर्ड तोड़ ठंड, पहली बार नवंबर में पारा शून्य पर

माउंट आबू बना मिनी स्विट्ज़रलैंड! दिसंबर से पहले टूटे रिकॉर्ड
राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में इस साल सर्दी ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा तेजी से दस्तक दी है. नवंबर में ही तापमान जमावबिंदु 0 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस साल का सबसे कम रिकॉर्ड है. अलसुबह घास और वाहनों पर बर्फ जमने लगी है, जिससे शहर बर्फीले नजारे से ढक गया. ठंड का रोमांच देखने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. गुजरात से आए पर्यटकों ने कहा कि यहां की सर्दी का आनंद ही अलग होता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और भी नीचे जा सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड का अनुभव होगा.
homevideos
माउंट आबू बना मिनी स्विट्ज़रलैंड! दिसंबर से पहले टूटे रिकॉर्ड




