wired or wireless which earphones is best casual use office use know benefits and limitations

Last Updated:December 22, 2025, 13:27 IST
तार वाले और बिना तार वाले ईयरफोन में क्या फर्क है? जानिए साउंड क्वालिटी, बैटरी, कीमत और इस्तेमाल के आधार पर आपके लिए कौन-सा ईयरफोन बेहतर रहेगा.

आज के डिजिटल दौर में ईयरफोन हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. म्यूज़िक सुनना हो, ऑनलाइन मीटिंग करनी हो या कॉल पर बात करनी हो, ईयरफोन हर जगह काम आते हैं. बाजार में दो तरह के ईयरफोन सबसे ज़्यादा पॉपुलर हैं: तार वाले (Wired) और बिना तार वाले (Wireless/TWS). लेकिन सवाल यह है कि इनमें से बेहतर कौन है?

तार वाले ईयरफोन के फायदे- तार वाले ईयरफोन की सबसे बड़ी खासियत है बेहतर साउंड क्वालिटी. इनमें ऑडियो सिग्नल सीधे केबल के जरिए पहुंचता है, जिससे लैग या डिस्टॉर्शन कम होता है.

इसके अलावा बैटरी चार्ज करने की जरूरत नहीं, कीमत कम होती है, गेमिंग और कॉलिंग में ज़ीरो लेटेंसी. लंबे समय तक इस्तेमाल में भरोसेमंद. इसी वजह से प्रोफेशनल्स और गेमर्स आज भी तार वाले ईयरफोन पसंद करते हैं.
Add as Preferred Source on Google

तार वाले ईयरफोन की कमियां- हालांकि, तार वाले ईयरफोन के कुछ नुकसान भी हैं. तार उलझने की समस्या, चलने-फिरने या वर्कआउट के दौरान असुविधा, मोबाइल से जुड़ा रहना पड़ता है, आज के ट्रेंड के मुकाबले पुराने लगते हैं. इन कारणों से कई लोग अब वायरलेस विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं.

बिना तार वाले ईयरफोन के फायदे- बिना तार वाले यानी TWS ईयरफोन आज युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. इनके मुख्य फायदे हैं- पूरी तरह वायर-फ्री एक्सपीरिएंस,चलने, दौड़ने और जिम के लिए बेहतर,स्मार्ट फीचर्स जैसे टच कंट्रोल, वॉइस असिस्टेंट,स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिजाइन.

बिना तार वाले ईयरफोन की कमियां- वायरलेस ईयरफोन जितने स्मार्ट हैं, उतनी ही कुछ दिक्कतें भी हैं. बार-बार चार्ज करने की जरूरत, सस्ते मॉडल में साउंड लैग, आसानी से खो जाने का डर, अच्छी क्वालिटी के लिए ज्यादा कीमत. खासकर कॉलिंग और गेमिंग में लेटेंसी कई यूज़र्स को परेशान करती है.

सेहत और इस्तेमाल के नजरिए से तुलना- सेहत के लिहाज़ से दोनों ही ईयरफोन सुरक्षित माने जाते हैं, अगर सीमित समय तक इस्तेमाल किए जाएं. हालांकि, लंबे समय तक बहुत तेज आवाज़ में इस्तेमाल करना नुकसानदेह हो सकता है.

अगर आप: ऑफिस वर्क और कॉलिंग करते हैं तो तार वाले बेहतर हैं. ट्रैवल, जिम और कैजुअल यूज़ करते हैं तो वायरलेस बेहतर हैं. आपके लिए कौन बेहतर? तार वाले या बिना तार वाले ईयरफोन में से कौन बेहतर है, इसका जवाब आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. अगर आप बेहतर साउंड, कम कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो तार वाले ईयरफोन सही हैं.

वहीं, अगर आपको फ्रीडम, स्टाइल और स्मार्ट फीचर्स पसंद हैं, तो बिना तार वाले ईयरफोन बेहतर ऑप्शन हैं. कोई भी ईयरफोन बुरा नहीं, बस सही चुनाव आपकी जरूरत के हिसाब से होना चाहिए.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 22, 2025, 13:25 IST
hometech
बैटरी, सेहत और बजट: कौन-सा ईयरफोन आपके लिए सही, खरीदने से पहले जरूर जानें



