Rajasthan
अजब-गजब: रेगिस्तान में पत्थरों का बाज़ार, जहां सड़क किनारे बिकता है…

बाड़मेर: बाड़मेर के मांगता गांव में सड़क किनारे लगने वाली ग्रेनाइट पत्थर मंडी न सिर्फ लोगों को पक्के घर दे रही है, बल्कि 1500–2000 परिवारों की रोज़ी-रोटी का सहारा भी बन चुकी है. बाड़मेर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस मंडी में उच्च गुणवत्ता वाले मजबूत ग्रेनाइट की बिक्री होती है, जिसे स्थानीय लोग ‘घर बनाने वाला सोना’ कहते हैं.



