Rajasthan
मेहनत और जुनून से सपना किया साकार, बना डाली लकड़ी की ‘BIKE’, कारीगरी की हो रही खूब तारीफ

05
इसकी खासियत यह है कि उसकी टंकी, बाॅडी, नंबर प्लेट, बम्पर, साइलेंसर, सीट और टूल बॉक्स सभी लकड़ी के बने हैं. इसके अलावा, साकिब ने लकड़ी का हेलमेट भी तैयार किया है. वाटर प्रूफ पोलिश के साथ बाइक की कीमत लगभग 25 से 30 हजार रुपए आ रही है.