मेडिकल की पढ़ाई के साथ अब जमशेदपुर में मिलेगा बेहतर इलाज, आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल

जमशेदपुरः जमशेदपुर और आसपास के कोल्हान क्षेत्र के लिए नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शुभारंभ एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. इस मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से न सिर्फ आम लोगों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी उच्च स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण के नए रास्ते खुलेंगे. लंबे समय से जिस सुविधा की कमी क्षेत्र के लोगों को खल रही थी, अब वह कमी काफी हद तक दूर होने वाली है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज से कोल्हान क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर भागना नहीं पड़ेगा. यहां अत्याधुनिक अस्पताल की सुविधा उपलब्ध होगी, जहां जनरल मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, आंख, नाक, कान (ईएनटी) समेत कई विभागों में इलाज की व्यवस्था होगी. कॉलेज से जुड़े अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, एनआईसीयू, ट्रॉमा केयर यूनिट जैसी सुविधाएं मिलने से गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा. इसके साथ ही डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, पैथोलॉजी और ब्लड बैंक जैसी जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे जांच के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. ग्रामीण और गरीब वर्ग के लिए यह अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं होगा, क्योंकि यहां किफायती दरों पर इलाज मिलने की उम्मीद है.
विद्यार्थियों के लिए आधुनिक मेडिकल शिक्षा
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज मेडिकल छात्रों के लिए भी एक मजबूत आधार तैयार करेगा। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए आधुनिक क्लासरूम, स्मार्ट लेक्चर हॉल, डिजिटल लाइब्रेरी और ई-लर्निंग की सुविधा उपलब्ध होगी. छात्रों को अच्छी तरह सुसज्जित लैब, एनाटॉमी डिसेक्शन हॉल, सिमुलेशन लैब और रिसर्च फैसिलिटी मिलेगी, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी हासिल कर सके. कॉलेज परिसर में छात्रावास (हॉस्टल), मेस, खेलकूद और मनोरंजन की सुविधाएं भी होंगी, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ एक संतुलित जीवन जी सकें.
बढ़ेगा रोजगार, मिलेगा अच्छा इलाज
इस मेडिकल कॉलेज के खुलने से न सिर्फ स्वास्थ्य और शिक्षा, बल्कि स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. आसपास के क्षेत्रों में मेडिकल से जुड़े व्यवसाय और सेवाओं को भी गति मिलेगी. कुल मिलाकर, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोल्हान क्षेत्र के लिए एक ऐसी सौगात है, जो आम लोगों को बेहतर इलाज, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पूरे क्षेत्र को विकास की नई दिशा देने का काम करेगा. यह संस्थान आने वाले वर्षों में झारखंड के स्वास्थ्य मानचित्र पर एक मजबूत पहचान बनाने की क्षमता रखता है.



