With Rishabh Pant what will do to Dhruv Jurel: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा

Last Updated:November 10, 2025, 22:21 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल को बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना चाहिए. जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफशियल टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक लगाकर अपनी दावेदारी को मजबूत कर ली है.
पहले टेस्ट के लिए पंत के साथ ध्रुव जुरेल ने भी पेश की दावेदारी
कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पूरी तरह से बल्लेबाजी योग्यता के आधार पर टीम में जगह मिलेगी. गांगुली ने कहा, ‘‘वह अच्छा खेल रहा है, है ना? ऋषभ वापस आ गया है और मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं. असल में स्थान तय हो चुके हैं – दो सलामी बल्लेबाज, चौथे नंबर पर (शुभमन) गिल, पांचवें नंबर पर पंत, केएल (राहुल), (रविंद्र) जडेजा. खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस समय ध्रुव जुरेल के लिए जगह बनाना कितना आसान होगा, मुझे नहीं पता.’’
उन्होंने सुझाव दिया कि साई सुदर्शन की मौजूदगी के बावजूद तीसरा स्थान एक विकल्प हो सकता है. गांगुली ने कहा, ‘‘लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे तीसरे नंबर पर किसे भेजना चाहते हैं – क्या वे साई सुदर्शन के साथ जाना चाहते हैं या फॉर्म में चल रहे ध्रुव को लाना चाहते हैं. हम पता लग जाएगा.’’
पंत की वापसी से टीम इंडिया की बैटिंग होगी मजबूत
साउथ अफ्रीका सीरीज में पंत की वापसी भी होगी जो जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर के फ्रैक्चर से उबर चुके हैं. इस बीच जुरेल जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने रविवार को बेंगलुरु में संपन्न हुए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़े. गांगुली ने भारत को घरेलू मैदान पर जीत का प्रबल दावेदार बताया.
उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि भारत का स्पिन आक्रमण बहुत अच्छा है. और यह युवा टीम तीन महीने पहले इंग्लैंड गई थी और असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था. यह देखने लायक सीरीज थी.’’ गांगुली ने कहा, ‘‘साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान में अच्छा खेला है. लेकिन भारत में भारत के खिलाफ खेलना अलग स्थिति है. भारत से मुकाबला करने के लिए उन्हें वाकई बहुत अच्छा खेलना होगा.’’
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 22:21 IST
homecricket
पंत टीम में तो जुरेल का क्या होगा? कैसी होगी की पिच, गांगुली ने सब बताया!



