संजय दत्त संग भी ये नया नवेला एक्टर ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आ चुका है.

Last Updated:March 16, 2025, 07:01 IST
संजय दत्त ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनके कुछ रोल तो ऐसे हैं जिन्हें देख आज भी लोग थर-थर कांपने लगते हैं. साल 1983 में भी वह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले थे. लेकिन संजय …और पढ़ें
फिल्म की लीड एक्ट्रेस की भी लगी थी लॉटरी
हाइलाइट्स
संजय दत्त ने 1983 में फिल्म ‘हीरो’ रिजेक्ट की थी.’हीरो’ फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि थे.1993 में ‘खलनायक’ में माधुरी के साथ जैकी श्रॉफ हिट हुए.
नई दिल्ली. साल 1983 की वो फिल्म जिसने लीड हीरो और हीरोइन दोनों की ही किस्मत चमका दी. 90 के दशक के एक टैलेंटेड स्टार संजय दत्त को ये फिल्म ऑफर हुई थी. वही इस फिल्म की पहली पसंद थे. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर एक नए नवेले एक्टर को रातोंरात स्टार बना दिया था.
संजय दत्त ने करियर की शुरुआत में कई ऐसी फिल्में की थी. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. करियर की शुरुआत में ही वह दर्शकों के और मेकर्स के फेवरेट बन गए थे. लेकिन वह अपने करियर में कई बड़ी फिल्में रिजेक्ट भी कर चुकी हैं. उनकी ही रिजेक्ट की हुई एक फिल्म ने तो माधुरी के हीरो को रातोंरात स्टार बना दिया था. आज भी इंडस्ट्री में उस एक्टर का बड़ा नाम है.
17 की उम्र में बनी थीं मिस इंडिया, 1993 में सनी देओल संग दी ब्लॉकबस्टर, अमिताभ बच्चन का साथ पाकर हुईं फ्लॉप
1983 में फिल्म ने गाड़ दिए थे सफलता के झंडेसाल 1983 में रिलीज हुई उस फिल्म का नाम है ‘हीरो’. इस फिल्म में लीड रोल में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आए थे. 1983 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के लिए भी सुभाष घई की पहली पसंद संजय दत्त ही थे. लेकिन संजय ने इस फिल्म को करने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया और फिल्म जैकी श्रॉफ को मिल गई. इस फिल्म ने उस साल कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
कड़े संघर्ष के बाद चमकी थी जैकी किस्मतटाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की थी. इंडस्ट्री में वह बहुत कम पढ़े लिखे होने के चलते उन्हें होटल ताज के बाद एयर इंडिया की नौकरी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. ऐसे ही एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे. एक शख्स उनके पास आया और पूछा कि मॉडलिंग करोगे? जैकी श्रॉफ को उस समय काम और पैसों की जरूरत थी, उन्होंने ये ऑफर एक्सेप्ट कर लिया और किस्मत ने ऐसी करवट ली कि वह एक्टर बन गए.
बता दें कि जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट जैसे ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘कर्मा’, ‘सौदागर’, ‘परिंदा’, ‘रंगीला’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1993 में आई ब्लॉकबस्टर खलनायक में तो माधुरी दीक्षित के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट हुई थी. माधुरी के हीरो के रोल में उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 16, 2025, 07:01 IST
homeentertainment
संजय दत्त ने रिजेक्ट की फिल्म, माधुरी दीक्षित के हीरो के लिए साबित हुई वरदान