इस तकनीक से करेंगे टमाटर की खेती तो मिलेगा 50 रुपए किलो का रेट, कीड़ों और बीमारियों का खतरा भी कम

Last Updated:March 05, 2025, 13:17 IST
Tomato Farming in Polyhouse : इस समय टमाटर का सीजन चल रहा है, किसान अपनी फसल को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं. लेकिन अगर किसान टमाटर की खेती पालीहाउस में करेंगे तो उन्हें अच्छा रेट मिलेगा. X
दौसा में टमाटर की खेती
हाइलाइट्स
पॉलीहाउस में टमाटर की खेती से अच्छा रेट मिलता हैपॉलीहाउस में कीड़ों और बीमारियों का खतरा कम होता हैविपरीत मौसम में भी पॉलीहाउस में टमाटर की खेती संभव है
दौसा : पॉलीहाउस के माध्यम से कभी भी किसी भी समय किसान कोई सी भी फसल तैयार कर सकता है. पॉलीहाउस से कई प्रकार के फायदे हैं और उन फायदे के चलते किसान अपनी आमदनी को भी बढ़ा सकता है और बड़ा लाभ भी ले सकता है लेकिन किस को पॉलीहाउस लगाकर ही खेती करनी होगी और खेती से ही यह लाभ कमा सकता है ऐसा ही एक किसान है जो पॉलीहाउस के माध्यम से टमाटर की खेती कर रहा है. वह प्रतिवर्ष हजारों लाखों रुपए भी कमा रहा है.
पॉलीहाउस से टमाटर की खेती मुनाफा मोटाकिसान नरेंद्र शर्मा बताते हैं कि टमाटर को पॉलीहाउस में लगाने से कई प्रकार के फायदे हैं. पॉलीहाउस में टमाटर की उनके द्वारा खेती की गई तो खेती में अब तक एक लाख से अधिक कीमत के जैविक टमाटर की बिक्री कर चुके हैं. पॉली हाउस में अगर किसान टमाटर की खेती करता है तो किसी भी प्रकार का फसल में कोई रोग भी नहीं लगता है.
पॉलीहाउस में लगाने से यह होते हैं फायदेगीजगढ़ निवासी किसान नरेंद्र शर्मा बताते हैं कि पॉली हाउस में अगर खेती करते हैं तो पॉलीहाउस में विपरीत मौसम में भी टमाटर की खेती की जा सकती है. जिसमें स्केटिंग नहीं आएगी धूप तेज होती है तो पॉलीहाउस के माध्यम से काम भी किया जा सकता है. और पॉलीहाउस में कीड़े का अट्रैक्शंस भी नहीं होगा टमाटर को खुले खेत में अगर लगते हैं तो वह जमीन पर टच होने लगता है और टमाटर खत्म होने लगता है लेकिन पॉलीहाउस में धागे के माध्यम से टमाटर को ऊपर की तरफ बांध दिया जाता है और उसे टमाटर खराब नहीं होता है. और पॉलीहाउस में टमाटर की पैदावार भी अधिक होती है.
टमाटर को जयपुर में करता हैं किस बिक्रीकिसान नरेंद्र शर्मा बताते हैं कि इनके द्वारा पाली हाउस में जो टमाटर तैयार किया जाता है उसको भंवर सिंह पीलीबंगा के नाम से विख्यात व्यापारी के जयपुर में बेचते हैं और वहां से अच्छी कीमत मिल जाती है. 35 से 40 रुपए प्रति किलो टमाटर की बिक्री आसानी से हर मौसम में हो जाती है. और पॉली हाउस में पानी की भी आवश्यकता कम होती है और ड्रिप के माध्यम से पॉलीहाउस में आसानी से पानी पेड़ों तक पहुंच जाता है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 13:17 IST
homeagriculture
इस तकनीक से करेंगे टमाटर की खेती तो मिलेगा 50 रुपए किलो का रेट, जानें तरीका