म्यूचुअल फंड से मिनटों में निकालें पैसे, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की नई सर्विस, सीधे यूपीआई से जुड़ेगा खाता

Last Updated:October 13, 2025, 18:05 IST
What is Liquid Fund : म्यूचुअल फंड की सुविधा के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने यूपीआई की सुविधा भी जोड़ दी है. अब निवेशक यूपीआई के जरिेये फंड से तत्काल पैसे निकाल सकेंगे. अभी तक इसमें 2 से 3 दिन लग जाते हैं.
ख़बरें फटाफट
लिक्विड म्यूचुअल फंड से अब यूपीआई के जरिये पैसे निकाल सकेंगे.
नई दिल्ली. डिजिटल लेनदेन प्लेटफॉर्म क्यूरी मनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के साथ मिलकर देश में अपनी तरह का पहला अनुभव पेश किया है. इसके तहत लिक्विड फंड, तत्काल रिडेम्पशन और यूपीआई की सुविधा एकसाथ मिल सकेगी. यह सहयोग खुदरा निवेशकों को बिना किसी लॉक-इन या जुर्माने के तत्काल पहुंच की सुविधा देते हुए लेनदेन करने की छूट देता है.
लिक्विड म्यूचुअल फंड स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए तेजी से पसंदीदा विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. यह डेट म्यूचुअल फंड की एक श्रेणी है, जो इक्विटी बाजार की अस्थिरता से अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं. ये मुख्य रूप से सरकारी बॉन्ड, प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिलों में निवेश करते हैं, जिससे कम जोखिम और स्थिर रिटर्न के अवसर मिलते हैं. तत्काल रिडेम्पशन की सुविधा ने निवेशकों के पैसे तक पहुंचने के तरीके को पहले ही बदल दिया है. अब वे कुछ ही सेकंड में सीधे अपने बैंक खाते में पैसे निकाल सकते हैं, जबकि नियमित रिडेम्पशन में एक या दो दिन लगते हैं. वर्तमान में, निवेशक अपनी राशि का 90% तक तुरंत रिडीम कर सकते हैं, जिसकी अधिकतम सीमा प्रतिदिन 50,000 रुपये है.
कैसे काम करती है यह सुविधाइस साझेदारी के माध्यम से क्यूरी मनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के लिक्विड फंड को तत्काल रिडेम्पशन और यूपीआई कार्यक्षमता के साथ एकीकृत किया है. इससे उपयोगकर्ताओं के लिए एक सहज अनुभव तैयार होता है. निवेशक अब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के लिक्विड फंड में अपने पैसे को लगातार बढ़ा सकते हैं और तुरंत यूपीआई भुगतान के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं, जो वास्तविक समय में बचत और खर्च के बीच के अंतर को पाटता है. क्यूरी मनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के बीच सहयोग भारत के डिजिटल धन प्रबंधन में बड़ा कदम माना जा रहा है, जो विकास, तरलता और पहुंच को पहले की तरह एक साथ लाएगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 13, 2025, 18:03 IST
homebusiness
म्यूचुअल फंड से मिनटों में निकालें पैसे, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की नई सर्विस