Tech

amazon flipkart diwali sale how to know the given discount is real or not buyhatke compare deals on all platforms- फ्लिपकार्ट, अमेज़न सेल में कौन सा है असली डिस्काउंट और किसपर लिखी है फर्जी छूट, फटाक से ऐसे करें चेक

इस साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर शुरू हो चुकी है. एक तरफ अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल ने ऑफर्स की भरमार कर रखी है. इस सेल में मिलने वाले धमाकेदार डिस्काउंट्स और ऑफर्स देखने के बाद हर किसी का मन करता है ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग कर ली जाए. लेकिन असली चुनौती ये है कि कैसे समझा जाए कि जो डिस्काउंट दिख रहा है, वह असली है या सिर्फ दिखाने के लिए है.

कई बार ऐसा होता है कि हम बिना सोचे-समझे चीजें कार्ट में डाल देते हैं और बाद में पता चलता है कि वही प्रोडक्ट किसी और प्लेटफॉर्म पर और भी सस्ता मिल रहा था. ऐसे में समझ नहीं आता है कि क्या करें. साथ ही ये भी मुमकिन नहीं है कि हर प्लैटफॉर्म पर जाकर बार-बार चेक किया जा सके कि कहां सस्ता है और कहां महंगा. लेकिन हम आपके लिए लाएं हैं आपके पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका है. इस तरीके का नाम है Buyhatke. जी हां बायहटके एक Chrome Extension है, जो शॉपिंग में आपकी काफी मदद कर सकता है.

क्या है Buyhatke?Buyhatke आपके लिए एक पर्सनल शॉपिंग असिस्टेंट की तरह काम करता है. ये न सिर्फ प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री दिखाता है, बल्कि आपको बताता भी है कि असली डिस्काउंट कितना है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए, आप Flipkart पर एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन कन्फ्यूज़ हैं कि प्राइस सही है या नहीं. Buyhatke की मदद से आप उसी प्रोडक्ट की प्राइस Amazon और दूसरे ऑनलाइन स्टोर्स से तुलना कर सकते हैं.

Photo: Buyhatke

सिर्फ यही नहीं, यह आपको प्राइस ग्राफ भी दिखाता है, जिससे आप देख सकते हैं कि समय के साथ प्रोडक्ट की कीमत कैसे बदलती रही है. यहां तक कि यह फ्यूचर प्राइस प्रेडिक्शन भी देता है कि आने वाले दिनों में प्राइस और कम होगा या नहीं.

कैसे करें डाउनलोड?इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले वेब पर गूगल क्रोम एक्सटेंशन ओपन करना होगा, फिर सर्च में buyhatke लिखें, और Add to chrome extension कर दें.

ये ऐड होने के बाद जब भी आपको किसी की प्राइज़ हिस्ट्री या डिटेल चाहिए तो बस एक्सटेंशन को ऊपर दिए गए बार से एक्टिव कर लें.

इसमें मिलते हैं कई और खास फीचर्सAuto Coupons: Buyhatke आपके लिए सबसे अच्छा कूपन ढूंढकर ऑटोमैटिकली चेकआउट पर अप्लाई करता है.

Price Drop Alert: अगर प्रोडक्ट अभी महंगा है, तो आप अलर्ट सेट कर सकते हैं. जैसे ही प्राइस कम होगा, आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा.

Lookalike Feature: महंगे प्रोडक्ट का बेहतर और सस्ता ऑप्शन खोजने के लिए यह फीचर सबसे बढ़िया है.

सेल के दौरान कई बार प्रोडक्ट्स की कीमतें ऊपर-नीचे होती रहती हैं. ऐसे में अगर आप Buyhatke का इस्तेमाल करेंगे, तो न तो आप किसी फेक डिस्काउंट के जाल में फंसेंगे और न ही बाद में पछताएंगे.

तो इस बार अगर आप Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival में शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो पहले Buyhatke इंस्टॉल करना न भूलें. इससे आप हर पैसे का सही इस्तेमाल करेंगे और अपनी शॉपिंग को स्मार्ट और फायदेमंद बना पाएंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj