Entertainment

बॉलीवुड की मदद के बिना ही ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर, 5 दिन में ठोक डाले इतने करोड़!

Last Updated:April 04, 2025, 19:51 IST

Salman Khan Movie Sikandar Global Collection Day 5: सलमान खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर एक्शन से भरपूर रोल में देखना पसंद करते हैं. भाईजान की रियल इमेज भी उनकी रील इमेज से जुदा नहीं है. डायरेक्टर एआर मुरुगदॉ…और पढ़ेंबॉलीवुड की मदद के बिना ही 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर

फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: Instagram@nadiadwalagrandson)

हाइलाइट्स

सलमान की ‘सिकंदर’ ने 5 दिन में 169 करोड़ कमाए.फिल्म को मिक्स रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली.सलमान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने दर्शकों को आकर्षित किया.

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर क्रिटिक्स का रवैया ज्यादा अच्छा नहीं रहा, फिर भी इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. दरअसल, भाईजान का स्टारडम और फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. ज्यादातर लोग उन्हें दबंग टाइप रोल में देखना ही पसंद करते हैं. इसलिए, डायरेक्टर ने दर्शकों के मिजाज को समझते हुए उसी तर्ज की फिल्म बनाई. शायद, इसी वजह से फिल्म 5 दिनों के अंदर ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर गई है.

फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर कमाई के आंकडे़ बयां करते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें वे 5 दिन की कमाई के बारे में बता रहे हैं. फिल्ममेकर ने कैप्शन में आभार जताते हुए लिखा, ‘आपने सिनेमाघरों के साथ हमारे दिल को भी खुशी से भर दिया. सिकंदर को खास बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.’

Salman Khan , Salman Khan movie sikandar , sikandar collection , sikandar collection day 5 , sikandar worldwide collection day 5 , Salman Khan news , Salman Khan on Sikandar , Salman Khan reacts to Bollywood silence on Sikandar , Salman Khan said I Need Support , Sikandar hit or flop
(फोटो साभार: Instagram@nadiadwalagrandson)

दिन-ब-दिन घटा कलेक्शनफिल्म ‘सिकंदर’ का पहले दिन ग्रॉस कलेक्शन करीब 55 करोड़ (35.47 करोड़ (भारत), 19.25 करोड़ (विदेश) ) रहा था. दूसरे दिन का ग्लोबल कलेक्शन करीब 51 करोड़ (39.37 करोड़ भारत, 11.80 करोड़ विदेश) था. तीसरे दिन फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 16 करोड़ रुपये रहा.

5 दिन में ग्लोबल कलेक्शन 169 करोड़ के पार‘सिकंदर’ ने पांचवे दिन 4 अप्रैल को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से करीब 11 करोड़ रुपये कमाए. भारत में पांचवे दिन ग्रॉस कलेक्शन 8.28 करोड़ रहा, जबकि विदेशी बॉक्स ऑफिस से 3 करोड़ कमाए. यानी 5 दिनों में सिकंदर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से कुल 169.78 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना का लीड रोल है. फिल्म में भाईजान 31 साल छोटी रश्मिका के साथ रोमांस करते नजर आए हैं. हालांकि, बेटी की उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करने की वजह से सलमान खान की खूब आलोचना भी हुई.

First Published :

April 04, 2025, 19:51 IST

homeentertainment

बॉलीवुड की मदद के बिना ही ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj