Miss World 2024 के लिए भारत को रिप्रजेंट कर रही सिनी शेट्टी का जोश हाई, इस वजह से जीतना चाहती हैं खिताब | Miss World 2024 Sini Shetty represents india her enthusiasm is high Want to win title for parents

‘मैं नर्वस नहीं हूं…’
भारत की मेजबानी कर रही मूलरूप से कर्नाटक की निवासी सिनी शेट्टी इंटरव्यू के दौरान कहती हैं कि मैं नर्वस बिल्कुल नहीं हूं, मैं तो इस पल के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, मै इस महत्वपूर्ण पल की तैयारी पिछले दो सालों से अब तक कर रही हूं। मैं लकी हूं कि ये भारत में हो रहा है।
पीएम मोदी ने रणवीर इलाहाबादिया से क्यों कहा, अरे वाह! चलिए मूड तो हर एक के बहुत होते हैं भाई
लाइफ में कुछ बड़ा करने के लिए बदला लक्ष्य
सिनी से जब पूछा जाता है कि इस प्रतिस्पर्धा के लिए आपको कहां से प्रेरणा मिली, इसके जवाब में शेट्टी ने कहा कि इससे पहले मैं एक कॉरपोरेट गर्ल थी। हालांकि यह सफर मेरे लिए काफी खूबसूरत रहा। यह मेरा अकेले का फैसला था। मैं जीवन को सही मायने में समझना चाहती थी। मुझे मेरा लक्ष्य बहुत सीमित लग रहा था। मुझे पता था मेरे जीवन का लक्ष्य इससे बड़ा है।

पैरेंट्स के लिए जीतना चाहती हैं खिताब
अपने इंटरव्यू में पैरेंट्स को इसके लिए मनाने को लेकर उन्होंने कहा उनका फिक्र करना जायज है। यह केवल इंडस्ट्री का शिफ्ट नहीं बल्कि करियर का भी शिफ्ट था। मेरे पैरेंट्स मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट हैं। मैं उनको गर्व महसूस करना के लिए ये ट्रॉफी जीतना चाहती हूं।