रोहित भाई तुम भी रन मत बनाना वर्ना मुझे अकेले गाली… भारत-अमेरिका मैच के बाद क्यों ट्रेंड करने लगे कोहली

नई दिल्ली. भारत ने अमेरिका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है. भारत और अमेरिका का यह मुकाबला उम्मीद से ज्यादा संघर्ष वाला रहा. एक समय तो ऐसा भी आया जब पाकिस्तान का उलटफेर याद आने लगा. पाकस्तान को हरा चुकी अमेरिका की टीम भारत पर दबाव बनाए हुए थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा आउट हो चुके थे. सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे रोहित और कोहली. दोनों को लेकर मजेदार मीम्स शेयर होने लगे. हालांकि, भारत ने मैच जीतकर इन मीम्स पर विराम लगा दिया.
न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 110 रन बनाए. इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां मुकाबला था. पहले सात मैच में किसी भी टीम ने 107 रन से ज्यादा बनाकर मैच नहीं जीता था. भारत को मैच जीतना था, तो रिकॉर्ड बनाकर. भारतीय टीम जीत की दावेदार तो थी लेकिन शुरुआत ऐसी हुई कि सारा भरोसा डोलने लगा. विराट कोहली ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए तो रोहित शर्मा तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर.
T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को दी संजीवनी, बाबर ब्रिगेड का सुपर-8 का रास्ता किया आसान, अमेरिका का सपना…
विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हुए. उन्हें सौरभ नेत्रवलकर ने गोल्डन डक के लिए मजबूर किया. रोहित शर्मा तीसरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. महज 3 रन बनाकर. भारत ने 15 रन पर दूसरा विकेट गंवाया. इसके बाद तो भारतीय फैंस की उम्मीद टूटने लगी. ऐसे की मौकों की तलाश में रहने वाले सोशल मीडिया के ‘वीर’ एक्टिव हो गए. फिर क्या था एक से बढ़कर एक मीम्स आने लगे.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार विराट कोहली को लेकर आया. इसमें एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें कोहली के साथ रोहित हैं. पोस्ट में कोहली को कप्तान रोहित से कहते हुए दिखाया गया है- ‘रोहित भाई तू भी मत रन बनाना वर्ना मुझे अकेले गाली पड़ेगी!’
एक अन्य यूजर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके स्कोर दिख रहे हैं. यूजर ने लिखा है- ‘ दुनिया की नईनवेली टीम के खिलाफ दुनिया के दिग्गज बैटर्स के स्कोर.’
एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सौरभ नेत्रवलकर की तस्वीर शेयर कर अमेरिकन बॉलर की तारीफ की है. यूजर ने सौरभ के लिए लिखा- ऑफिस का बेस्ट एम्प्लाई. प्रमोशन होने वाला है.’
सौरभ नेत्रवलकर ने इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही आउट किया. सौरभ पहले भारत की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं. वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं और अब उनके लिए ही खेलते हैं.
Tags: Icc T20 world cup, Off The Field, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 09:46 IST