Sports

रोहित भाई तुम भी रन मत बनाना वर्ना मुझे अकेले गाली… भारत-अमेरिका मैच के बाद क्यों ट्रेंड करने लगे कोहली

नई दिल्ली. भारत ने अमेरिका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है. भारत और अमेरिका का यह मुकाबला उम्मीद से ज्यादा संघर्ष वाला रहा. एक समय तो ऐसा भी आया जब पाकिस्तान का उलटफेर याद आने लगा. पाकस्तान को हरा चुकी अमेरिका की टीम भारत पर दबाव बनाए हुए थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा आउट हो चुके थे. सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे रोहित और कोहली. दोनों को लेकर मजेदार मीम्स शेयर होने लगे. हालांकि, भारत ने मैच जीतकर इन मीम्स पर विराम लगा दिया.

न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 110 रन बनाए. इस मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां मुकाबला था. पहले सात मैच में किसी भी टीम ने 107 रन से ज्यादा बनाकर मैच नहीं जीता था. भारत को मैच जीतना था, तो रिकॉर्ड बनाकर. भारतीय टीम जीत की दावेदार तो थी लेकिन शुरुआत ऐसी हुई कि सारा भरोसा डोलने लगा. विराट कोहली ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए तो रोहित शर्मा तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर.

T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को दी संजीवनी, बाबर ब्रिगेड का सुपर-8 का रास्ता किया आसान, अमेरिका का सपना…

विराट कोहली खाता खोले बिना आउट हुए. उन्हें सौरभ नेत्रवलकर ने गोल्डन डक के लिए मजबूर किया. रोहित शर्मा तीसरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. महज 3 रन बनाकर. भारत ने 15 रन पर दूसरा विकेट गंवाया. इसके बाद तो भारतीय फैंस की उम्मीद टूटने लगी. ऐसे की मौकों की तलाश में रहने वाले सोशल मीडिया के ‘वीर’ एक्टिव हो गए. फिर क्या था एक से बढ़कर एक मीम्स आने लगे.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार विराट कोहली को लेकर आया. इसमें एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें कोहली के साथ रोहित हैं. पोस्ट में कोहली को कप्तान रोहित से कहते हुए दिखाया गया है- ‘रोहित भाई तू भी मत रन बनाना वर्ना मुझे अकेले गाली पड़ेगी!’

 


T20 World Cup, IND vs USA T20, Rohit Sharma, Virat Kohli trolled, Virat Kohli Golden Duck, India reachs super 8 round, IND vs USA T20 World Cup 2024, ICC T20 World Cup, India vs America T20, Rohit Sharma first reaction, Indian Cricket Team, Team India, T20 World Cup Super 8, USA Cricket, टी20 वर्ल्ड कप 2024, USA vs India, भारत, अमेरिका, भारत बनाम अमेरिका,  America Cricket, T20 World Cup 2024 Super 8, Saurabh Netravalkar <br/>
” width=”423″ height=”465″ /></p><siteadb slotId=

एक अन्य यूजर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके स्कोर दिख रहे हैं. यूजर ने लिखा है- ‘ दुनिया की नईनवेली टीम के खिलाफ दुनिया के दिग्गज बैटर्स के स्कोर.’

article_image_1

एक अन्य यूजर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सौरभ नेत्रवलकर की तस्वीर शेयर कर अमेरिकन बॉलर की तारीफ की है. यूजर ने सौरभ के लिए लिखा- ऑफिस का बेस्ट एम्प्लाई. प्रमोशन होने वाला है.’

भारत-अमेरिका मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. दोनों को ही सौरभ नेत्रवलकर ने आउट किया. (AFP)

सौरभ नेत्रवलकर ने इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही आउट किया. सौरभ पहले भारत की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं. वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गए हैं और अब उनके लिए ही खेलते हैं.

Tags: Icc T20 world cup, Off The Field, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli

FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 09:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj