एक दिन में महिला की एक के बाद एक 5 बच्चियों की नॉर्मल डिलीवरी, डॉक्टर ने गजब बात बताई, कहा-करोड़ों में कोई…
हाइलाइट्स
बिना ऑपरेशन के महिला ने दिया 5 बच्चियों को जन्म.प्रसूता बिल्कुल नॉर्मल और बच्चों की हालत भी सामान्य.डिलीवरी कराने वाली डॉ. ने बताई हैरान करने वाली बात.
ठाकुरगंज (किशनगंज). बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज में एक महिला ने एक निजी हॉस्पिटल में पांच बच्चियों को एक ही दिन जन्म दिया है. चिकित्सकों के मुताबिक, महिला और सभी नवजात स्वस्थ हैं. महिला को शनिवार रात डिलीवरी हुई है. परिजनों ने बताया कि महिला पहले से एक तीन साल का बेटा भी है. शनिवार को पांच बच्चियों के पैदा होने के बाद से उसके छह संतान हो गये. परिवार में एक साथ पांच बेटियों के आने को लेकर परिजनों में उत्सव जैसा माहौल है.
ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव निवासी ताहिरा बेगम (27वर्ष ) का डिलीवरी पोठिया प्रखंड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुई है. ताहिरा ने बताया कि जब मैं 2 माह की गर्भवती थी, तब मुझे पता चला कि मेरे पेट में चार बच्चे हैं. बाद में डॉक्टर के पास चेकअप करवाने गयी, तो मुझे पता चला कि पांच बच्चे हैं. इसके बाद मैं डरने लगी. डॉक्टर ने मुझे भरोसा दिया कि डरने की बात नहीं है.
डॉक्टर बोलीं-चैलेंजिंग था केसइस मामले में डॉक्टर फरजाना ने बताया कि यह कोई सामान्य डिलीवरी नहीं थी, इसमें काफी जटिलताएं आईं. बच्चों को जन्म देने के बाद ताहिरा को थोड़ी दिक्कतें हुई हैं, लेकिन सब कुछ जल्द ही सामान्य हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चियों और उनकी मां की हालत फिलहाल स्थिर है.
नॉर्मल डिलीवरी, सबकुछ सहीशनिवार को जब ताहिरा को लेबर पेन हुआ तो उसकी डिलीवरी करायी गई. इस दौरान महिला को पांच लड़कियां हुई. सब कुछ सही हुआ है. अब पेशेंट को हायर सेंटर भेज दिया गया है. नार्मल डिलीवरी हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि करोड़ों लोगों में से किसी एक को इस तरह का मामला होता है.
Tags: Bihar News, Bizarre news, Kishanganj, OMG News
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 17:58 IST