महिला IAS ने फेसबुक पर तस्वीर की शेयर, युवक ने लिखी ऐसी बात, झट से हुई वायरल

Last Updated:February 15, 2025, 18:23 IST
असम के ढेकियाजुली के अमित चक्रवर्ती को फेसबुक पर डिप्टी कमिश्नर वरनाली डेका की पोस्ट पर हंसी वाली इमोजी पोस्ट करने के लिए पुलिस केस का सामना करना पड़ रहा है.
महिला आईएएस की पोस्ट पर कमेंट करने वालों के खिलाफ केस. (Image:)
हाइलाइट्स
महिला IAS ने फेसबुक पोस्ट पर हंसी वाली इमोजी के लिए केस दर्ज कराया.आरोपी अमित चक्रवर्ती को कोकराझार की अदालत में तलब किया गया.तीन लोगों पर साइबर-स्टॉकिंग और यौन अपमानजनक टिप्पणी का आरोप.
गुवाहाटी. असम के ढेकियाजुली के एक शख्स को फेसबुक पर एक अन्य शख्स की टिप्पणी पर ‘हंसने वाली इमोजी’ पोस्ट करने के लिए पुलिस केस का सामना करना पड़ रहा है. ये पोस्ट कोकराझार जिले की डिप्टी कमिश्नर वरनाली डेका के मेकअप न करने के बारे में थी. अमित चक्रवर्ती नामक शख्स को कोकराझार की अदालत में तलब किया गया, जो उसके गृहनगर से 273 किलोमीटर दूर है. वरनाली डेका ने तीन लोगों पर केस दर्ज कराया था. इसमें दो अन्य लोगों पर साइबर-स्टॉकिंग और यौन रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया. इसमें महिला आईएएस अफसर पर ‘नो मेकअप’ वाला चुटकुला कहने वाला शख्स भी शामिल है.
अमित चक्रवर्ती ने आईएएस डेका की एक तस्वीर के बारे में नरेश बरुआ की टिप्पणी पर ‘हाहा’ या हंसी वाली इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी थी. बरुआ ने डेका की पोस्ट पर लिखा था कि ‘आज कोई मेकअप नहीं है, मैडम?’ इस पर डेका ने नरेश बरुआ की पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘यह आपकी समस्या क्यों है?’ इस पोस्ट के बाद शिकायत दर्ज की गई. जिसके बाद डेका ने कोकराझार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. उन्होंने अमित चक्रवर्ती, बरुआ और एक तीसरे शख्स अब्दुल सुबुर चौधरी पर आरोप लगाया.
वरनाली डेका ने दर्ज कराया केसअदालत में जमा किए गए कागजात में डेका और तीन आरोपियों के बीच पोस्ट के आदान-प्रदान के स्क्रीनशॉट शामिल थे. एक पोस्ट में, उन्होंने चौधरी को चेतावनी दी कि ‘कृपया धारा 354डी (भारतीय दंड संहिता की) के तहत साइबर स्टॉकिंग को देखें. आप इसके तहत दोषी हैं और मैं साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा रही हूं. आपको मेरा पीछा करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए था.’ एक अन्य पोस्ट में जिसमें अमित चक्रवर्ती को टैग किया गया था, सुश्री डेका ने लिखा कि ‘यह अपमानजनक और यौन रूप से रंगी हुई टिप्पणी है. धारा 354ए का संदर्भ लें. मैं आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करा रही हूं.’ पत्रकारों से बात करते हुए अमित चक्रवर्ती ने कहा कि ‘मैंने अभी-अभी एक फेसबुक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है… और हंसने के कारण, आज मुझे जमानत लेनी पड़ रही है. मुझे नहीं पता कि वरनाली डेका आईएएस अधिकारी हैं या डिप्टी कमिश्नर.’
श्रद्धा, पूनम, सोनम, रुपाली…अब और नहीं, फडणवीस सरकार ने कर लिया फैसला, लव जिहाद पर बनेगा कानून
केवल इमोजी पोस्ट करने पर फंसेउन्होंने कहा कि 23 जनवरी को कोकराझार पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने उन्हें फोन किया. ‘जब मैंने पूछा, ‘मैं बिना किसी कारण के क्यों आऊंगा?’, तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘आपके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है… जब मैंने विवरण मांगा, तो उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया. उसके बाद, मेरे मित्र, जो एक वकील हैं, ने मुझे मामले के बारे में और अधिक जानने में मदद की. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि एक आईएएस अधिकारी को इतनी छोटी सी बात पर इतनी बड़ी कार्रवाई करने का समय कैसे मिल गया.’ उन्होंने कहा कि ‘मेरी प्रतिक्रिया के लिए, फेसबुक पर एक हंसी वाले इमोजी के लिए, मुझे परेशान किया गया है. मैंने केवल नरेश बरुआ नामक एक व्यक्ति की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी… मुझे इस मामले के बारे में और कुछ याद नहीं है.’
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
February 15, 2025, 17:40 IST
homenation
महिला IAS ने फेसबुक पर तस्वीर की शेयर, युवक ने लिखी ऐसी बात, झट से हुई वायरल