Woman in Jaipur duped of Rs 99 thousand through online scam | Jaipur Crime News : क्रेडिट कार्ड मिला नहीं और खाते से निकले 99 हजार रुपए
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 03:24:08 am
राजधानी (Jaipur) में एक महिला को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) तो मिला नहीं, बल्कि बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकल गए। इस संबंध में लव-कुश नगर निवासी किरण जैन ने ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने बताया कि बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। उनके पास 7 अप्रेल को कार्ड डिलीवर होने का संदेश आया। फिर अगले दिन कार्ड जल्दी मिलने के लिए बैंक व कुरियर कंपनी का मोबाइल पर संदेश मिला।
Credit Card
जयपुर. राजधानी (Jaipur) में एक महिला को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) तो मिला नहीं, बल्कि बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकल गए। इस संबंध में लव-कुश नगर निवासी किरण जैन ने ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने बताया कि बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। उनके पास 7 अप्रेल को कार्ड डिलीवर होने का संदेश आया। फिर अगले दिन कार्ड जल्दी मिलने के लिए बैंक व कुरियर कंपनी का मोबाइल पर संदेश मिला। लेकिन बाद में कार्ड अन-डिलीवर का संदेश मिला। इस संबंध में कुरियर कंपनी को मैसेज भेजा। उसके बाद पीडि़ता के पास एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताया। पीडि़ता के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और फिर से कार्ड भेजने के लिए लिंक को ओपन करने के लिए कहा। पीडि़ता ने लिंक को ओपन कर अपडेट किया, तभी बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकल गए।