महिला SI ने ली एक महीने की छुट्टी, एप्लीकेशन पढ़ गुस्से से लाल हुए अफसर, तुरंत पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

Last Updated:March 19, 2025, 13:09 IST
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में एक महिला एसआई को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वह लंबे समय से प्रोबेशनर थी. उसने एक महीने की छुट्टी का आवेदन तक ऐसे लिखा कि अफसर गुस्से से लाल हो गए.
झुंझुनूं में पुलिस ने फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाली महिला को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
महिला एसआई मोनिका को एसओजी ने गिरफ्तार किया.मोनिका ने ब्लूटूथ से नकल कर परीक्षा पास की थी.मोनिका ने 15 लाख देकर नकल गिरोह की मदद ली थी.
झुंझुनूंः राजस्थान के झुंझुनूं में गजब हो गया. यहां एक महिला उप निरीक्षक (एसआई) को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया. उसने एक महीने की छुट्टी ली थी, जिसमें ऐसा आवेदन पत्र लिख दिया जिसे पढ़कर अफसर गुस्से से लाल हो गए. दरअसल, प्रोबेशनर महिला एसआई ने भर्ती परीक्षा के हिन्दी विषय में 200 में से 184 अंक प्राप्त किए थे और 34वीं रैंक हासिल की थी. बावजूद इसके जब पुलिस लाइन झुंझुनूं में अपनी आमद दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उसमें अपना पदनाम तक सही नहीं लिख पाई.
एसओजी के अनुसार एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित उप निरीक्षक पुलिस प्रोबेशनर मोनिका पत्नी विकास जाट, निवासी तारपुरा दादिया-सीकर को गिरफ्तार किया है. मोनिका ने ब्लूटूथ डिवाइस से नकल की थी. इसके लिए नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर को 15 लाख रुपए दिए थे. मोनिका का एसआई भर्ती परीक्षा का सेंटर अजमेर आया था. उसने 15 सितंबर 2021 को परीक्षा दी थी. पौरव कालेर ने ब्लूटूथ से उप निरीक्षक पुलिस की लिखित परीक्षा की दोनों पारियों में पेपर पढ़वाया था. इसके चलते मोनिका ने हिन्दी विषय में 200 में से 184 अंक और सामान्य ज्ञान विषय में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ेंः मायावती के घर दनदनाते घुसे NSG कमांडो, सायरन बजाती एंबुलेंस आई बाहर, भारी पुलिसबल तैनात, हुआ तो हुआ क्या?
जब मोनिका इंटरव्यू में बैठी तो मात्र 15 अंक प्राप्त हुए, लेकिन लिखित परीक्षा में अच्छे अंक आने से 34वीं रैंक लगी और चयनित हो गई. एसओजी की मानें तो मोनिका ने भी स्वीकार किया है कि पौरव कालेर को इसके लिए 15 लाख दिए थे. एसओजी ने पौरव कालेर को गिरफ्तार करने पर मोनिका पुलिस अकादमी जयपुर से ट्रेनिंग के दौरान फरार हो गई थी. वह 5 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक मेडिकल पर रही. इसके बाद कोई मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं दे पाई.
मोनिका ने पुलिस लाइन झुंझुनूं में आमद करवाने के लिए 11 नवंबर 2024 को हिंदी में प्रार्थना पत्र लिखा था. इसमें मोनिका ने कुल 20 लाइनें लिखी हैं. इसमें मोनिका ने में, निरीक्षक, प्रोबेशनर, डॉक्यूमेंट, झुंझुनूं सहित कई शब्द अशुद्ध लिखे. मोनिका ने प्रार्थना-पत्र में लिखा कि मैं मेडिकल लीव पर थी. खबरें छपने से मैं डर गई थी, इसलिए अकादमी नहीं गई.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 13:09 IST
homerajasthan
महिला SI ने ली एक महीने की छुट्टी, एप्लीकेशन पढ़ पहुंचा दिया सलाखों के पीछे