बस से सफर कर रही थी महिला, मिला जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा, हर तरफ बजने लगे ढोल-ताशे – pregnant woman travel from bus god give biggest gift happiness everywhere detail story
कोरापुट (ओडिशा). ऊपरवाले को किसी की झोली जब खुशियां भरनी होती है तो जगह, समय, हालात आदि बेमायने हो जाते हैं. ओडिशा में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. ईश्वर ने एक महिला को जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दे दिया. इसके बाद हर तरफ खुशियां फैल गईं. दरअसल, एक प्रेग्नेंट महिला बस से सफर कर रही थी. अचानक से उनको प्रसव पीड़ा उठ गई. साथ चल रहे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्होंने संतान को जन्म दे दिया. इसके बाद उन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
ओडिशा के रायगढ़ जिले में 22 वर्षीय एक महिला ने चलती बस में एक शिशु को जन्म दिया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मां और नवजात को रायगढ़ के गुनुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि परलाखेमुंडी से बुधवार शाम साढ़े पांच बजे बस रवाना हुई थी, लेकिन इसके 30 मिनट बाद ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी थी. इसके बाद उनके लिए असहज स्थिति पैदा हो गई. बस में साथ चल रहे यात्री भी एक्टिव हो गए और चलती बस में ही उनका सफल प्रसव कराया गया.
बस में सफर कर रहे डॉक्टर ने संभाली स्थितिअधिकारियों ने बताया कि बस में परलाखेमुंडी अस्पताल के डॉक्टर अरुण नायक और एक यात्री महिला की पीछे वाली सीट पर बैठे थे. डॉक्टर ने यात्री की मदद से महिला को शिशु को जन्म देने में सहायता की. उन्होंने बताया कि बस के कर्मचारियों ने मां और नवजात शिशु को तत्काल परलाखेमुंडी से 50 किलोमीटर दूर स्थित गुनुपुर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल अधीक्षक रमेश साहू के अनुसार, मां और उसका नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं. नवजात का वजन 2.2 किलोग्राम है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 21:05 IST