Woman undergoes surgery after ankle injury | टखने में चोट के बाद महिला का चलना हुआ दुभर, सर्जरी के बाद चलने लगी, डॉक्टरों का दावा: राज्य में पहला ऐसा इंप्लांट

जयपुरPublished: Jan 21, 2024 10:30:09 pm
टखने में चोट के बाद महिला की सफल सर्जरी की गई है।
टखने में चोट के बाद महिला का चलना हुआ दुभर, सर्जरी के बाद चलने लगी, डॉक्टरों का दावा: राज्य में पहला ऐसा इंप्लांट
जयपुर। टखने की दुर्लभ चोट से जूझ रहीं एक महिला के लिए चलना भी संभव नहीं हो पा रहा था। उनके टखने का टेंडन अपनी जगह से उखड़ गया था। जिसके कारण वे अपने पैर पर जरा भी वजन नहीं झेल पा रही थीं। उन्हें राहत मिली एक निजी हॉस्पिटल में, जहां उनकी बेहद जटिल हुई और प्रदेश में पहली बार इस तरह की एंकल (टखना) सर्जरी में बायो इंडक्टिव कोलाजिन इंप्लांट का इस्तेमाल किया गया। हॉस्पिटल के सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स इंजरी एक्सपर्ट डॉ. आदित्य सोरल ने यह सफल केस किया। उत्तर भारत में यह तीसरा केस है। वहीं देश में इस तरह के अब तक सिर्फ 40 ही केस हो सके हैं।