Entertainment
पेट पालने के लिए कभी बना कुली कभी बढ़ई, दोस्त के कहने पर बना एक्टर, आज 1 फिल्म लेता है 250-300 करोड़

02
ये कहानी एक कुली की है, जो कभी रेलवे स्टेशन पर लोगों का सामान उठाया करता था. इस काम से जरूरतें पूरी नहीं हुईं, तो वह बढ़ई बना और आरी, ब्लैड से कला का हुनर दिखाया, घर इससे भी अच्छी तरह नहीं चल रहा था. मौका मिला और फिर बस कंडक्टर बन गया, लेकिन वो शायद ये नहीं जानता था कि ईश्वर ने उसका ‘टिकट’ किसी और काम के लिए काट रखा है. सांवले चेहरे और सामान्य कद काठी ये कुली, बढ़ाई और फिर BBT में बस कंडक्टर बन गया, सुपरस्टार तमिल फिल्मों के ‘थलाइवा’ बन गया. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि रजनीकांत हैं.