Rajasthan
Woman’s hair stuck in thresher machine, daughter ran and saved mother’s life by cutting her hair with scissors | थ्रेसर मशीन में मां के बाल फंस गए, सिर मशीन में जाने ही वाला था तभी बेटी ने मां के बाल काट दिए, वरना टुकड़े टुकड़े हो जाता सिर
जयपुरPublished: Nov 04, 2023 01:47:19 pm
Rajasthan News: पास ही खेत पर काम कर रही 16 साल की बेटी चंदा दौड़कर मां के पास आई। उसे कुछ समझ नहीं आया। उसने मां को जोर से पकड़ लिया और पिता को आवाज लगाना शुरू कर दिया।
pic
Rajasthan News: मां को मौत के मुंह में जाता देख बेटी के पसीने छूट गए, उसने आव देखा ना ताव अपनी मां के बाल काट दिए। मां की जान बच गई लेकिन वह कुछ चोटिल जरूर हो गई। हैरान करने वाली यह घटना चित्तौडगढ़ जिले से सामने आ रही है। दरअसल भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र के जगपुरा गांव में मूंगफली की फसल साफ करने के दौरान यह सारा घटनाक्रम हुआ। गांव में रहने वाली गीता बाई थ्रेसर से मूंगफली निकाल रही थी।