पारिवारिक कलह से सटका महिला का दिमाग! 4 मासूम बेटे-बेटियों को लेकर कूद गई कुंड में, चारों बच्चों की मौत
बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला एक बार फिर से सामूहिक आत्महत्या कांड से दहल उठा है. बाड़मेर के रीको थाना इलाके में एक महिला अपने 4 मासूम बच्चों को लेकर पानी से भरे टांके (टंकी) में कूद गई. पानी में डूब जाने से चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई लेकिन उनकी मां बच गई. उसका बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रारंभिक तौर पर सामूहिक आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह को माना जा रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा पड़ा है.
पुलिस के अनुसार यह खौफनाक घटना रीको थाना इलाके के धन्ने का तला शिवकर गांव में रविवार को हुई. गांव का पुरखाराम रविवार को सुबह मजदूरी पर चला गया था. पीछे से घर पर उसकी पत्नी हेमी देवी (35) और उसकी बेटी मंजू (11), संजू (9), बेटा कृष्ण (7) व दिनेश (5) अकेले थे. उसके बाद हेमी देवी अपने चारों बच्चों को लेकर घर के पास बने पानी के टांके में कूद गई.
ग्रामीणों ने सभी टांके से बाहर निकालाघटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. ग्रामीणों ने चारों बच्चों और उनकी मां को पानी के टांके से बाहर निकाला लिया. लेकिन तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बच्चों की मां की सांसें चल रही थी. इस पर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया.
पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे अस्पताल और घटनास्थल परघटना की सूचना मिलने के बाद रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. दूसरी तरफ सदर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर चारों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उनको मोर्चरी में रखवाया. मासूम बच्चों की मौत के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी जिला अस्पताल मोर्चरी पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. फिर उन्होंने घटनास्थल जाकर वहां के भी हालात देखे.
पति ने कराया पत्नी के हत्या का केस दर्जपुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है. पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी एंगल को जांचा परखा जा रहा है. सोमवार को बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुरखाराम ने अपनी पत्नी के खिलाफ बच्चों की हत्या का केस दर्ज करवाया है.
Tags: Barmer news, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 12:35 IST