रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन का जेलेंस्की को सत्ता से हटाने का प्लान.

Last Updated:March 28, 2025, 08:08 IST
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशें जारी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति किसी तरह युद्ध खत्म करना चाह रहे हैं. ट्रंप पीस प्लान पर काम कर रहे हैं. पुतिन ने जेलेंस्की को हटाकर चुनाव कराने का प्र…और पढ़ें
पुतिन का शांति प्रस्ताव: जेलेंस्की को हटाकर चुनाव कराने की योजना
हाइलाइट्स
पुतिन ने जेलेंस्की को हटाकर चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया.रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशें जारी हैं.ट्रंप पीस प्लान पर काम कर रहे हैं.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की कवायद जारी है. डोनाल्ड ट्रंप पीस प्लान पर काम कर रहे हैं. वह पुतिन और जेलेंस्की के बीच शांति समझौता कराने को बेताब हैं. कुछ हदतक सफलता भी मिली है. बीते दो दिनों में रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर कोई हमला नहीं किया. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बीच नहले पर दहला वाला दांव खेल दिया है. पुतिन ने यूक्रेन को जो पीस प्लान बताया है, उससे जेलेंस्की की टेंशन बढ़ जाएगी. पुतिन का प्लान ठीक वैसा ही है, जैसे गाजा पर ट्रंप का था. जी हां, व्लादमीर पुतिन ने यूक्रेन संग शांति स्थापित करने का जो प्लान बताया है, वह जेलेंस्की को सत्ता से बेदखल करने का है. जी हां, पुतिन ने सीधे तौर पर यूक्रेन में जेलेंस्की को हटाकर चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया है.
सबसे पहले जानते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को क्या प्रस्ताव दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में एक अस्थायी सरकार के गठन का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में देश में इसे लाया जाना चाहिए. मौजूदा राष्ट्रपति जेलेंस्की के अधिकार और वैधता पर सवाल उठाते हुए पुतिन ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि रूस को किन लोगों के साथ शांति वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने हैं क्योंकि कल अन्य नेता आ जाएंगे.
पुतिन के प्लान में क्या है?किीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कुछ दस्तावेजों पर किसके साथ हस्ताक्षर किए जाएं, और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उनके पास क्या शक्ति है, क्योंकि कल अन्य नेता आ जाएंगे… चुनावों के माध्यम से. यह केवल एक विकल्प है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कोई और नहीं है… यह विकल्पों में से एक है, और संयुक्त राष्ट्र के काम में ऐसा अभ्यास मौजूद है.’ पुतिन ने कहा कि चुनाव कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र और कई देशों की देखरेख में यूक्रेन में एक अस्थायी सरकार बनाई जानी चाहिए.
पुतिन ने तो जेलेंस्की की मुसीबत बढ़ा दीपुतिन का यह प्लान जेलेंस्की की मुसीबत बढ़ाने वाला है. कारण कि पुतिन अपने सबसे बड़े दुश्मन जेलेंस्की को ही सियासी रास्ते से हटाने का वाला दांव चल चुके हैं. यूक्रेन में जेलेंस्की की कभी भी विदाई हो सकती है. कारण कि वहां पिछले एक साल से चुनाव लटका है. यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव मार्च या अप्रैल 2024 में होने थे. मगर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से देश में मार्शल लॉ यानी आपातकालनी स्थिति लागू है. यूक्रेन के कानून के अनुसार, मार्शल लॉ के दौरान राष्ट्रपति, संसदीय या स्थानीय चुनाव नहीं हो सकते. मार्शल लॉ को हर 90 दिन में संसद की मंजूरी से बढ़ाया जाता रहा है और लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, यह 9 मई, 2025 तक बढ़ाया गया है.
ट्रंप वाला दांव है पुतिन कायही वजह है कि पुतिन ने यूक्रेन में चुनाव का राग छेड़ दिया है. जेलेंस्की अमेरिका और अन्य देशों के जरिए पुतिन पर युद्ध खत्म करने का दबाव बना रहे थे. ऐसे में पुतिन ने ही ट्रंप के गाजा प्लान से सीख लेते हुए नहले पर दहला चल दिया. दरअसल, पुतिन का यह प्लान डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान की तरह ही है. जब हमास और इजरायल गाजा में युद्ध कर रहे थे, तब डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए पीस प्लान दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि गाजा को अमेरिका अपने कंट्रोल में ले लेगा और फिर उसका विकास करेगा. वह इसे मिडिल ईस्ट का सबसे आधुनिक और आर्थिक रूप से समृद्ध क्षेत्र बनाना चाहते हैं. इजरायल भी इस पर हामी भर चुका है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 08:08 IST
homeworld
जेलेंस्की को हटाकर नई सरकार बनाओ, पुतिन का ट्रंप वाला दांव, जानिए क्या प्लान?