सीकर में VDO परीक्षा कल, महिला अभ्यर्थियों का जलवा! 34 सेंटरों पर सख्त सुरक्षा और नया ड्रेस कोड लागू

Last Updated:November 01, 2025, 17:13 IST
Rajasthan VDO Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को होगी. सीकर जिले में 34 परीक्षा केंद्रों पर 9984 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें महिलाओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर है. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुरक्षा, यातायात और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सीकर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को होगी. इस परीक्षा को लेकर सीकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीकर जिले में इस परीक्षा को लेकर कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां 9984 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जिनमें महिलाओं की संख्या 9584 है, जो पुरुष अभ्यर्थियों की तुलना में काफी अधिक है. यह पहली बार है जब सीकर जिले में महिला परीक्षार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा दर्ज की गई है.

सीकर जिले में इस बार अन्य जिलों से कोई अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आएगा. वहीं सीकर के 1775 अभ्यर्थी जयपुर में और 15,400 अभ्यर्थी अजमेर में परीक्षा देंगे. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे की अवधि में आयोजित होगी. सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो सके. जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं.

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा हो, इसके लिए रोडवेज विभाग ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है. आज 1 नवंबर से 3 नवंबर तक सीकर डिपो से कुल 12 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं ताकि किसी भी समस्या की तुरंत सूचना दी जा सके. कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम का नंबर 01572-251008 जारी किया गया है.

बोर्ड ने परीक्षा के दौरान अनुशासन और सुरक्षा बनाए रखने के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है. परीक्षा में जींस पहनने पर रोक लगाई गई है, हालांकि यदि कोई अभ्यर्थी जींस में आता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा, लेकिन उसकी गहन जांच की जाएगी. पुरुष अभ्यर्थी शर्ट, टी-शर्ट, पैंट या कुर्ता-पायजामा पहन सकते हैं, जबकि महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट, साड़ी या चुन्नी सहित सामान्य परिधान पहनने की अनुमति होगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की आभूषण, घड़ी, कंगन, अंगूठी या चूड़ियां पहनने की अनुमति नहीं होगी. बालों में केवल साधारण रबर बैंड का प्रयोग किया जा सकेगा. मेटल वाले जूते या चेन वाले फुटवियर पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को केवल आवश्यक दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड और फोटो आईडी ही साथ रखने की सलाह दी गई है.

परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयरपिन, टोपी, स्कार्फ, मफलर, ब्लेज़र या टाई पहनकर परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुरक्षा जांच के दौरान इन वस्तुओं को जब्त किया जा सकता है. परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. आपको बता दें कि इस इस परीक्षा के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 पदों पर भर्ती की जाएगी.
First Published :
November 01, 2025, 17:13 IST
homerajasthan
सीकर में कल VDO एग्जाम, महिला शक्ति का जलवा! सुरक्षा के कड़े इंतजाम



