Women cooking food in kitchen suddenly explosion know incident

Last Updated:May 17, 2025, 16:42 IST
बुधवार की सुबह पाली के एक घर में सामाजिक प्रोग्राम के चलते किचन में देवरानी-जेठानी काम वाली बाई के साथ मिलकर खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. घबराकर महिलाएं किचन से भागी. X
किचन में गैस सिलेंडर में लगी आग के बाद का माहौल
हाइलाइट्स
पाली में गैस सिलेंडर धमाके से आग लगीमहिलाएं किचन से भागीं, युवक ने सिलेंडर बुझायाकोई जनहानि नहीं, किचन और बिस्तर जले
पाली:- पाली में एक परिवार जिनके घर में जब एक सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था और उस कार्यक्रम के लिए किचन में देवरानी और जेठानी काम वाली बाई के साथ मिलकर किचन में खाना बना रही थी, इस दौरान अचानक गैस सिलेंडर में धमाके के साथ ही आग लगी. इससे तुरंत प्रभाव से घबराई महिलाएं कीचन से बाहर की तरफ भागी और अपनी जान बचाने का प्रयास किया.
अचानक इस तरह से कार्यक्रम के बीच भय का माहौल बन गया. बाद में घरवालों ने लोगों की मदद से ही बिना देरी किए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. एक युवक ने इसमें हिम्मत दिखाई और जलता हुआ सिलेंडर मकान के फर्स्ट फ्लोर से लेकर बाहर लाया ओर बुझाने का काम किया.
कार्यक्रम के बीच अचानक भय में बदला माहौलपाली में बुधवार की सुबह एक घर में सामाजिक प्रोग्राम के चलते किचन में देवरानी-जेठानी काम वाली बाई के साथ मिलकर खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. घबराकर महिलाएं किचन से भागी. घरवालों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हिम्मत दिखाते हुए एक युवक जलता हुआ सिलेंडर मकान के फर्स्ट फ्लोर से लेकर बाहर आया बुझाया. इस हादसे में पूरा किचन चल गया और कुछ बिस्तर भी जल गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
सामाजिक प्रोग्राम के तहत बन रहा था खानाएएसआई ओमप्रकाश चौधरी की मानें, तो पाली जनता कॉलोनी जाट छात्रावास के सामने की तरफ रहने वाले मनोज पंवार के फूफाजी के देहांत होने पर आज बुधवार को उनके घर पर सामाजिक प्रोग्राम था. इसको लेकर उनकी पत्नी संतोष अपनी देवरानी ममता और काम वाली बाई के साथ मेहमान के लिए खाना बना रहे थे.
आग लगी तो घबराकर तीनों किचन से बाहर आ गई. मनोज पंवार दौड़ के मकान के फर्स्ट फ्लोर पर गया, जहां किचन था. बिस्तर गीला कर सिलेंडर पर डाला, लेकिन आग स्पीड से लग रही थी और सिलेंडर बुझा नहीं था. पीड़ित मनोज पंवार ने घटना को लेकर गैस सिलेंडर एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहां कि सिलेंडर में कुछ कमी थी. इससे लगाने के कुछ समय बाद ही हादसा हो गया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
महिलाएं किचन में बना रही थी खाना, अचानक हुआ ऐसा धमाका.. घर से भागा परिवार