Rajasthan

Women day 2025 Kriti Bharti important role to stop child marriage story with balika vadhu

Last Updated:March 08, 2025, 12:33 IST

जोधपुर की रहने वाली कृति भारती ने बाल विवाह के खिलाफ जो लड़ाई लडी, उसने न केवल भारत, बल्कि विश्वभर में उन्हें पहचान दिलाई है. डॉ. कृति, जो विश्व की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हो चुकी हैं, ने अब तक 50 से अ…और पढ़ेंX
विश्व
विश्व स्तर तक सम्मानित हो चुकी कृति भारती 

हाइलाइट्स

डॉ. कृति भारती ने 50 से अधिक बाल विवाह निरस्त करवाए.उन्होंने 21,000 से अधिक महिलाओं का पुनर्वास किया.कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया.

जोधपुर:- देखने वालों को भले ही उस सफल सख्श के चेहरे की चमक दिखती है. मगर उस चेहरे ने कितने अंधेरे देखे हैं, यह कोई नही जानता. आज ऐसी नारी शक्ति से Local 18 आपको मिलवाएगा, जिनका नाम डॉ. कृति भारती है. जोधपुर की रहने वाली कृति भारती ने बाल विवाह के खिलाफ जो लड़ाई लडी, उसने न केवल भारत, बल्कि विश्वभर में उन्हें पहचान दिलाई है. डॉ. कृति, जो विश्व की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हो चुकी हैं, ने अब तक 50 से अधिक बाल विवाह निरस्त करवाए हैं.

इसके अलावा, उन्होंने 2,000 से अधिक बाल विवाह रुकवाने और 21,000 से अधिक महिलाओं के पुनर्वास का महत्वपूर्ण कार्य किया है. मगर इनके जीवन के संघर्ष और उन अंधेरों को कोई नहीं जानता, जिससे बाहर आकर आज वह संघर्ष और समपर्ण से महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में सभी के सामने है. कृति भारती न केवल देश में, बल्कि दुनियाभर में प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं. महिला दिवस के मौके पर आइए जानते हैं कि डॉ. कृति की प्रेरणादायक सफर कैसा रहा.

संघर्ष की पहली सीढ़ीडॉ. कृति भारती का बचपन संघर्षों से भरा रहा. कृति भारती ने लोकल 18 को बताया कि उनके जन्म से पहले ही उनके पिता ने उनकी मां का साथ छोड़ दिया था. बचपन में ही उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जब कृति मात्र दस वर्ष की थीं, तब एक रिश्तेदार ने उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की. इस हमले के बाद उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि वे बिस्तर पर पड़ गईं और हिल भी नहीं सकती थीं.

इसी कठिन दौर में उनका संपर्क भीलवाड़ा के एक गुरु स्वर्गीय श्री ब्रह्मानंद परमहंस से हुआ, जिन्होंने उन्हें रैकी थेरेपी सिखाई. इस थेरेपी से उन्हें काफी राहत मिली और धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार हुआ. पूरी तरह ठीक होने में उन्हें लगभग दो साल लगे. स्वस्थ होने के बाद कृति ने अपनी पढ़ाई पूरी की और आगे चलकर समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखा, जिससे वे महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गईं.

इस तरह शुरू हुई कामयाबी की पहली सीढ़ीएक समय ऐसा था, जब बाल विवाह का दंश अज्ञानता के कारण इस तरह देखने को मिलता था, जिसके खिलाफ कोई आवाज भी नहीं उठा सकता था. उस वक्त डॉ. कृति भारती ने साल 2011-12 में जोधपुर में सारथी ट्रस्ट की स्थापना की, जो बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई. उनके प्रयासों से साल 2012 में भारत का पहला बाल विवाह निरस्त हुआ. उनके इस अभूतपूर्व कार्य के कारण उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया सहित सात विभिन्न रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. डॉ. कृति की इस मुहिम को सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया, जिससे यह संदेश अधिक प्रभावी रूप से बच्चों तक पहुंच सके.

बालिका वधू की दोनों सीजन की रह चुकी ब्रांड अंबेसडरशायद कृति भारती ने कभी सोचा भी नही होगा कि उनके संघर्ष की कहानी को धारावाहिक सीरियल के रूप में भी प्रजेंट किया जाएगा. कृति छोटे परदे के मशहूर धारावाहिक ‘बालिका वधू’ की दोनों सीजन में ब्रांड अंबेसडर रह चुकी हैं. पहला बाल विवाह निरस्त कराने के बाद कृति को कलर्स चैनल की तरफ से भी सम्मानित किया जा चुका है.

विश्व स्तर पर हो चुकी सम्मानित डॉ. कृति भारती की बाल विवाह निरस्त करने की साहसिक मुहिम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. उन्हें इंदिरा शक्ति पुरस्कार, विमेन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड, गरिमा बालिका संरक्षण अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, उन्हें जेनेवा, स्विट्जरलैंड में ह्यूमन राइट्स अवॉर्ड मिला, जबकि दिल्ली बाल आयोग ने उन्हें चिल्ड्रन चैंपियन अवॉर्ड से नवाजा. राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने तीन दिन में बाल विवाह निरस्त करवाने पर विशेष सम्मान दिया. बीबीसी भी उन्हें 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल कर चुका है.


Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

March 08, 2025, 12:33 IST

homerajasthan

मौत से जीती, फिर ढाल की तरह महिलाओं की बनी रक्षक, जज्बे से भरी महिला की कहानी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj