बाड़मेर में महिला दिवस पर अनूठा कार्यक्रम, महिलाओं ने बनाए क्राउन

Last Updated:March 10, 2025, 14:23 IST
Barmer News: सृजन फाउंडेशन,मरु उड़ान व बाड़मेर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को उप वन सरंक्षण सविता दहिया के मुख्य आतिथ्य …और पढ़ेंX
सिर पर क्राउन पहनी हुई महिलाएँ
विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कल आयोजन किया गया लेकिन भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर में विश्व महिला दिवस के एक रोज बाद जिला मुख्यालय पर एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने खुद अपने हाथों से खुद के लिए क्राउन बनाया और उस पर अपनी ताकत को लिखा है.
सृजन फाउंडेशन,मरु उड़ान व बाड़मेर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रविवार को उप वन सरंक्षण सविता दहिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एक आयोजन सैकड़ो महिलाओं के लिए यादगार बन गया. परम्परागत घाघरा ओढ़नी हो या साड़ी,सलवार कुर्ती हो या जीन्स टॉप जिस परिधान में भी महिला इस आयोजन में आई. वह इसी आयोजन की होकर रह गई.
हाथों से बनाए अनूठे क्राउनमनोरोग परामर्शदाता और सृजन फाउंडेशन की चीफ इंदू तोमर ने सभी महिलाओं को खुद को प्रिंसेस बनने और खुद के लिए क्राउन तैयार करने का जो अनूठा आयोजन करवाया गया. वह वाकई कइयों का यादगार पल बन गया. महिलाओं ने अपनी ताकत,अपनी हिम्मत को बखूबी कलम से शब्द प्रदान किए है. इतना ही नही इस कार्यक्रम में आने वाली हर महिलाओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया है.
गुलाब देकर किया स्वागतआयोजन में शामिल होने आई खुशबू भाटी के मुताबिक महिला गुलाब के फूल की तरह होती है जिसमे एक अलग महक ,लचीलापन और कोमलता होती है. साथ ही यदि महिला पर यदि कोई शोषण करता है. वह कांटा बनकर उसका सामना भी कर सकती है. वहीं आयोजक इंदु तोमर के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय महिला के बाद मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में महिलाओं का अनूठा सम्मेलन करवाया गया. जिसमें महिलाओं को उसके हक के लिए जागरूक किया गया है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 14:23 IST
homerajasthan
बाड़मेर में महिला दिवस के बाद आयोजित हुआ अनूठा क्राउन निर्माण कार्यक्रम