Health

Women Over 40 Lead Birth Rates in US | New Demographic Trend in America| अमेरिका में नया ट्रेंड 40 से ज्यादा उम्र की महिलाएं बना रहीं मां

Last Updated:January 07, 2026, 17:19 IST

Delayed Motherhood in US: अमेरिका में पहली बार 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं सबसे ज्यादा बच्चे पैदा कर रही हैं. इन महिलाओं ने कम उम्र की लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है. यूएस की हेल्थ एजेंसी के आंकड़े बताते हैं कि करियर प्रायोरिटी, देर से शादी, IVF तकनीक और बेहतर प्रेनाइटल केयर इस ऐतिहासिक बदलाव के मुख्य कारण हैं. इसके अलावा इकोनॉमिक फैक्टर की इसकी वजह माना जा रहा है. यूएस का यह ट्रेंड अब दुनियाभर में चर्चाओं का विषय बन गया है.

ख़बरें फटाफट

US में इस उम्र की महिलाएं सबसे ज्यादा बच्चे कर रहीं पैदा, बढ़ रहा नया ट्रेंडअमेरिका में अब 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं बच्चे पैदा कर रही हैं.

US Birth Trends Change: महिलाओं की फर्टिलिटी 18 से 30 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा होती है. इस दौरान प्रेग्नेंसी कंसीव करने की संभावना 100% होती है. जैसे ही उम्र 30 के पार होती है, वैसे-वैसे फर्टिलिटी में गिरावट आने लगती है. 40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव करने की संभावना काफी कम हो जाती है. हालांकि अमेरिका में पिछले कुछ सालों में अनोखा ट्रेंड सामने आया है. यूएस में पहली बार 40 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाएं टीनएजर्स की तुलना में ज्यादा बच्चे पैदा कर रही हैं. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टेस्टिक्स (NCHS) के नए डाटा में सामने आई है.

NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में फर्टिलिटी रेट को लेकर सामने आई नई रिपोर्ट कई मायनों में चौंकाने वाली है. एक तरफ अमेरिका में टोटल फर्टिलिटी रेट लगातार गिर रहा है, जबकि दूसरी तरफ 40 साल से अधिक उम्र की महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा कर रही हैं. 40+ की महिलाओं का यह आंकड़ा टीनएजर्स से ज्यादा है. यह बदलाव समाज, हेल्थ सिस्टम और महिलाओं की लाइफस्टाइल में आए बड़े चेंजेस को दिखता है. NCHS की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में अमेरिका का कुल फर्टिलिटी रेट घटकर 1.62 बच्चे प्रति महिला रह गया, जो 2021 और 2022 में 1.66 था. 1990 के मुकाबले यह आंकड़ा करीब 14% कम हो चुका है. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह 30 साल से कम उम्र की महिलाओं द्वारा कम बच्चे पैदा करना है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि महंगाई, करियर का दबाव, शिक्षा और लाइफस्टाइल में बदलाव इसके प्रमुख कारण हैं. अब बड़ी उम्र में मां बनने का चलन तेजी से बढ़ा है. IVF जैसी मॉडर्न मेडिकल तकनीक, बेहतर प्रेनाटल केयर, शादी और मदरहुड में देरी और महिलाओं का करियर व आर्थिक स्थिरता पर फोकस जैसे कारण इस ट्रेंड की वजह हैं. डॉक्टर्स का मानना है कि मुफ्त या कम कीमत वाले कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड, जागरुकता और शिक्षा ने युवाओं को अनचाही प्रेग्नेंसी से बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. कुल मिलाकर अमेरिका में मदरहुड की उम्र का यह बदलाव आने वाले समय में सामाजिक और स्वास्थ्य नीतियों की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है. यह एक अच्छा संकेत माना जा रहा है.

सेहत, रिलेशनशिप, लाइफ या धर्म-ज्योतिष से जुड़ी है कोई निजी उलझन तो हमें करें WhatsApp, आपका नाम गोपनीय रखकर देंगे जानकारी.About the Authorअमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

First Published :

January 07, 2026, 17:19 IST

homelifestyle

US में इस उम्र की महिलाएं सबसे ज्यादा बच्चे कर रहीं पैदा, बढ़ रहा नया ट्रेंड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj