वुमेंस प्रीमियर लीग 2024: गुजरात जायंट्स बनाम आरसीबी ओपनिंग मैच

Last Updated:February 14, 2025, 10:07 IST
वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज आज वडोदरा में होगा. गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट चार शहरों में होगा.
वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज आज वडोदरा में होगा.
नई दिल्ली: आज से वुमेंस प्रीमियर लीग (Women Premier League) के तीसरे सीजन का आगाज होने वाला है. वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में मेजबान गुजरात जायंट्स और डिफेंडिंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. वडोदरा से शुरू होकर ये टूर्नामेंट देश भर में चार अलग-अलग शहरों में होगा. बीसीए स्टेडियम में छह मैच के बाद, कारवां बेंगलुरु शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद यूपी वारियर्स को पहली बार अपने घरेलू मैदान लखनऊ में खेलना का मौका मिलेगा. फिर आखिरी स्टेज के मुकाबले मुंबई में होंगे.
इसमें कोई संदेह नहीं है कि पहले दो एडिशन ने महिला घरेलू क्रिकेटरों को एक बड़ा मंच दिया. उन्हें पैसे भी मिले. टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की बदौलत साइका इशाक, आशा शोभना, साजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल जैसी खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुकी हैं. अब तीसरे सीजन से मौजूदा और भविष्य के लिए नए भारतीय सुपरस्टार्स की तैयारी होंगी. पहले सीज़न में बड़े पैमाने पर विदेशी सितारों का दबदबा था. टॉप-3 विकेट तीन विकेटटेकर और रन गेटर्स सभी विदेशी खिलाड़ी थे. दूसरे सीज़न में श्रेयंका और आशा ने पर्पल कैप की रेस में तेज दौड़ लगाई जबकि शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में नजर आईं.
𝗪𝗵𝗮𝘁’𝘀 𝘁𝗵𝗲 𝗷𝗼𝗸𝗲, 𝗳𝘁. 𝗛𝗮𝗿𝗺𝗮𝗻𝗽𝗿𝗲𝗲𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝗦𝗺𝗿𝗶𝘁𝗶 👀
Any guesses? 👇🤔#TATAWPL | @RCBTweets | @mipaltan | @mandhana_smriti | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/lDiinSVFjK
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2025