छोटे कपड़ों में चर्च पहुंच गई महिलाएं, देखते ही पहुंचा गिरजाघर का स्टाफ, दिखाया बाहर का रास्ता!
धार्मिक स्थलों की अपनी एक मर्यादा होती है, जहां पर जाने वालों को उसे मानना ही पड़ता है. देश के मंदिरों से लेकर विदेशों के पूजा स्थलों पर लोग इसे मानते हैं. कई जगह पर तो बकायदा बाहर में ही महिलाओं को चादर लपेटने को दे दिया जाता है, जिसमें थाईलैंड के बैंकॉक स्थित गोल्ड टेम्पल भी शामिल है. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इन नियमों को मानने को तैयार नहीं होते. ऐसे में धार्मिक स्थलों से जुड़े स्टाफ उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, तो ऐसे लोग अपनी नाराजगी जाहिर करने लग जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम अरान्त्क्सा गोमेज (Arantxa Gomez) है. अरान्त्क्सा गोमेज का दावा है कि जब उन्होंने अपने एक मित्र के साथ पूजा स्थल में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो उन दोनों को रोक दिया गया.
दोनों महिलाओं ने बताया कि जब वे कतार में खड़ी थीं और टिकट भी खरीद चुकी थीं, तभी स्टाफ के एक सदस्य ने उनसे कहा कि उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें बताया गया कि वे अपने पैर का कोई भी हिस्सा नहीं दिखा सकतीं. दोनों स्पेन के सेविला कैथेड्रल (Catedral de Sevilla, Spain) में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थीं. दोनों का दावा है कि इस तरह से रोके जाने पर हमने रूमाल भी खरीदा, ताकि अपने पैरों को ढंक सकें. लेकिन स्टाफ नहीं माना. फिर हमने अपनी जैकेट को अपनी कमर के चारों ओर बांधने की भी पेशकश की, लेकिन स्टाफ ने अंदर घुसने से मना कर दिया. ऐसे में अरान्त्क्सा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात रखी और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं और मेरी दोस्त अपने टिकट के साथ सेविले के कैथेड्रल में हैं, हम कतार में खड़े हैं और सब कुछ कर रहे हैं. जब हम अंदर जाते हैं तो वे हमें बताते हैं कि इस स्कर्ट के साथ हम अंदर नहीं जा सकते.
बता दें कि Arantxa Gomez अपने वीडियो में जो पहन रखी हैं, वह एक जम्पर है, जिसके साथ नेवी ब्लू प्लेटेड स्कर्ट और घुटनों तक के बूट्स हैं. वहीं, उनकी सहेली ने सफेद स्कर्ट और लंबी आस्तीन वाला क्रॉप टॉप पहना हुआ है तथा जैकेट पकड़ी हुई है. दोनों के स्कर्ट को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें घुटनों से ऊपर तक काटा गया है, जिससे उनके पैरों का कुछ हिस्सा खुला हुआ दिखाई देता है. अरान्त्क्सा ने आगे कहा कि वह पूजा स्थल के सम्मान को समझती हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उनका पहनावा किसी भी तरह से अपमानजनक है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मेरे कपड़ों में उन्हें क्या कमी दिखी? मैं कैथेड्रल का सम्मान करती हूं और बाकी सब कुछ समझती हूं, लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जिसका मैं अनादर कर रही हूं. महिला के इस बात इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. कई लोग उसका समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग विरोध में हैं. समर्थन करने वालों ने कहा कि ऐसा करना अपमानजनक है. पूजा स्थल पर सभी को प्रवेश का अधिकार है. तो एक अन्य ने कहा कि ऐसे कपड़ों में मस्जिद में घुसकर दिखाओ तब पता चलेगा.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 08:47 IST