घूंघट ओढ़कर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, DM साहिबा से बोलीं- मंदिर जाने में लगता है डर क्योंकि…
चूरूः राजस्थान के चूरू में कुछ महिलाऐं गांव वालों के साथ कलक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गईं. जहां उन्होंने डीएम साहिबा से गुहार लगाते हुए कहा कि हमें मंदिर जाने में डर लगता है. बच्चियां भी स्कूल जाने से डरती हैं, क्योंकि गांव के बीचों-बीच शराब ठेका है. वहां अक्सर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. अब सभी ने मिलकर ठेका हटाने की मांग की है. साथ ही सरकारी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए.
चूरू के गांव आसलखेड़ी में आबादी इलाके में खुले शराब के ठेके का विरोध होने लगा है. गांव के बीचों बीच खुले शराब ठेके विरोध करने मंगलवार दोपहर गांव आसलखेड़ी और रामपुरा के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी को शराब की दुकान का आवंटन रद्द कर शराब की दुकान को गांव से बाहर भेजे जाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बिल्कुल बीचोंबीच मंदिर के पास यह शराब का ठेका है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News Live Update: राजस्थान में जानलेवा वायरस की एंट्री से हड़कंप, जयपुर में गरजा बुलडोजर, पढ़ें अपडेट
शराब माफियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर खुलवा दिया गया है. इसके कारण गांव के व्यक्ति परेशान हैं. शराबी लोग शराब पीकर गाली गलौच करते हैं. जिसके कारण गांव की महिलाओं का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. इतना हीं नहीं स्कूली छात्राएं भी स्कूल नहीं जा पा रही हैं. उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना दिनांक लगाये विभाग ने आदेश जारी कर यह शराब की अवैध दुकान खुलवायी है.
गांव वालों का आरोप है कि इस संबंध में पहले भी संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए इनका आवंटन रद्द किया जाये. इस दौरान ललिता कंवर, सीमा कंवर, रेखा, पूनम, रतना, सुप्यार, नारायणी सहित अनेक महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे.
Tags: Churu news, Liquor shop, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 19:41 IST