Women T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद न्यूजीलैंड पर पैसों की बारिश, टीम इंडिया को भी मिले करोड़ों
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया है. कीवी टीम ने दुबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर महिला टी20 विश्व कप जीत लिया है. न्यूजीलैंड की टीम यहां 2009 और 2010 में रनअर अप रही थी. इस टीम ने खिताबी मुकाबले में लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाने वाली साउथ अफ्रीका टीम को शिकस्त दी. खिताबी जीत से न्यूजीलैंड की टीम मालामाल हो गई. उसे वर्ल्ड कप जीतने पर ओवरऑल 21.40 करोड़ रुपये मिले जिसमें 19.67 करोड़ टाइटल जीतने पर दिया गया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हारने वाली उप विजेता साउथ अफ्रीकी टीम के खाते में कुल 11.56 करोड़ रुपये गए जिसमें दूसरे नंबर पर रहने के लिए 9.83 करोड़ शामिल था. वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम ने इस विश्व कप में दो मुकाबले जीते थे. इसके लिए उसे 3.74 करोड़ रुपये मिले. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस विश्व कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया था.
रच दिया इतिहास, दुनिया को मिला नया वर्ल्ड चैंपियन, 15 साल में अनोखा करिश्मा
ये खेल आपको नीचे गिराएगा, ऊपर उठाएगा और फिर… हार के बाद छलका खिलाड़ी का दर्द
6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले 7.66 करोड़सेमीफाइनल में हारने वाली 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्र्रेलिया को 7.66 करोड़ दिए गए जबकि अंतिम चार में हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम को 7.40 करोड़ मिले. पांचवें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को 4 करोड़ मिले. पाकिस्तान को 3.47 करोड़ दिए गए वहीं बांग्लादेश को 3.47 करोड़ जबकि श्रीलंका को 2.08 करोड़ मिले.
फाइनल मुकाबले का लेखा जोखाअमेलिया केर के ऑलराउंड खेल के दम पर न्यूजीलैंड ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ केर ने बल्ले से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने के बाद तीन विकेट चटका कर मैच पर न्यूजीलैंड का दबदबा कायम किया. उन्होंने ब्रूक हैलिडे (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 57 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 158 रन बनाने के बाद पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 126 रन पर रोक कर चैंपियन बनने के उसके सपने को पूरा नहीं होने दिया.
Tags: Icc T20 world cup, New Zealand, South africa, T20 World Cup, Women cricket
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 06:01 IST