Women thief gang broke gold chain in Haat Bazar | हाट बाजार में तीन सैकेंड में बड़ी वारदात, फिर सॉरी बोलकर चली गई.. महिला घर पहुंची तो मचा बवाल
इस पूरी वारदात के बाद पुलिस ने हाट बाजार में जाकर भी पूछताछ की है। कई संदिग्ध लोगों को पकडा है और उनसे भी पूछताछ की है। लेकिन मंगलसूत्र नहीं मिला। आसपास के क्षेत्र मंे लगे सीसी कैमरों की जांच भी की जा रही है।
जयपुर
Published: April 08, 2022 11:53:25 am
जयपुर
मानसरोवर में हाट बाजार में सक्रिय महिला चोर गैंग ने ऐसे हाथ दिखाए कि तीन सैकेंड में ही पौने दो लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। जिस महिला का मंगलसूत्र चोरी हुआ उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद में जब घर पहुंची और परिवार की नजर पडी तब जाकर खुलासा हुआ। बाद में मानसरोवर पुलिस को सूचना दी गई और केस दर्ज कराया गया।

,,
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मानसरोवर में रहने वाली ललिता देवी दो दिन पहले गुर्जर की थड़ी के नजदीक लगने वाले हाट बाजार में सामान खरीद रही थी। बाजार में काफी भीड़ थी। इस दौरान ललिता देवी एक दुकान से सामान खरीद रही थी। पास ही तीन औरतें खड़ी थीं। इतने में ही एक औरत ललिता पर गिर गई। दो अन्य ने उसे उठाया और तीनों सॉरी बोलते हुए वहां से चली गई।
पता चला कि इसी दौरान ललिता के गले से मंगलसूत्र निकाल लिया। मंगलसूत्र का वजन करीब 36 ग्राम से भी ज्यादा बताया जा रहा है। कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई गई है। मंगलसूत्र कुछ समय पहले ही बांदीकुई में स्थित एक ज्वैलरी शॉप से लिया गया था। इस पूरी वारदात के बाद पुलिस ने हाट बाजार में जाकर भी पूछताछ की है। कई संदिग्ध लोगों को पकडा है और उनसे भी पूछताछ की है।
लेकिन मंगलसूत्र नहीं मिला। आसपास के क्षेत्र मंे लगे सीसी कैमरों की जांच भी की जा रही है। इस पूरी वारदात के बाद पुलिस ने हाट बाजार में जाकर भी पूछताछ की है। कई संदिग्ध लोगों को पकडा है और उनसे भी पूछताछ की है। लेकिन मंगलसूत्र नहीं मिला। आसपास के क्षेत्र मंे लगे सीसी कैमरों की जांच भी की जा रही है।
अगली खबर