पहचान बताते ही फिदा हो जाती थीं महिलाएं, कहता था कर दूंगा मालामाल, राज सुन पुलिस का खुला रह गया मुंह

धौलपुरः राजस्थान के धौलपुर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था. वह खुद को एसडीएम कार्यालय का अधिकारी बताता था और फिर उन्हें नौकरी का झांसा देता था. आरोपी युवक महिलाओं के साथ ही ठगी करता था. उसके झूठ का हद तो तब हो गया, जब उसने अपना IAS में चयन की झूठी कहानी सुनाई और भरतपुर के जिला कलेक्टर से सम्मानित भी हो गया. जैसे ही उसकी मनगढ़ंत कहानी का खुलासा हुआ, पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
वहीं सदर थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर नाकाबंदी के दौरान पशुओं से भरे 4 ट्रक को जब्त किए हैं. पुलिस ने ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 123 पशुओं को मुक्त कराकर 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर नाकाबंदी करते हुए पशुओं से भरे 4 ट्रक को रोक लिया. पुलिस ने चारों ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 123 पशुओं को मुक्त करा लिया.
ट्रकों में मौजूद सभी आरोपी पशुओं को उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने की ओर ले जा रहे थे. पुलिस ने ट्रकों में मौजूद आरोपी सोहेल कुरैशी पुत्र वासिफ कुरैशी निवासी आगरा, वकील पुत्र साबू निवासी धौलपुर, शहीद उर्फ मुल्ला पुत्र रुस्तम निवासी आगरा, रामेश्वर पुत्र गीता राम कुशवाह निवासी आगरा, शाहरुख पुत्र कलील निवासी आगरा, दीपू पुत्र महेंद्र जाटव निवासी मुरैना मध्य प्रदेश और शहीद पुत्र नाजीर मोहम्मद निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 09:50 IST