Women’s Asia Cup: अतापट्टू को मिली श्रीलंका टीम की कमान, जानिए कब हो सकती है भारत से भिड़ंत

नई दिल्ली. श्रीलंका ने लंबे इंतजार के बाद महिला एशिया कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. मेजबान टीम का ऐलान टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले किया गया है. महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) की शुरुआत 19 जुलाई को नेपाल बनाम यूएई मुकाबले से हो रही है. इसी दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें भी आमने सामने होंगी.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगले तीन सप्ताह बेहतरीन साबित होने वाले हैं. इस दौरान श्रीलंका में महिला एशिया कप खेला जाएगा. इसके साथ-साथ भारत और मेजबान श्रीलंका की पुरुष टीमें भी टकराएंगी. महिला एशिया कप के लिए श्रीलंका ने बुधवार को टीम की घोषणा की. उसने अपनी टीम की कमान चमारी अतापट्टू को सौंपी है.
महिला एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. वुमंस टीम इंडिया को ग्रुप ए में पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल के साथ रखा गया है. मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है.
श्रीलंका की टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), विश्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोशी प्रियदर्शनी, काव्या कविंदी, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना
Tags: Asia cup, Indian Womens Team, Womens Cricket
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 06:02 IST