Women’s Asia Cup: पाकिस्तान को हराया, अब किसकी बारी? जानें भारत का अगला मैच कब, कितने बजे

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने वुमंस एशिया कप (Womens Asia Cup 2024) में शानदर शुरुआत की है. अपने पहले ही मैच में भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम को 7 विकेट से हराया. अब सवाल ये है कि भारत का अगला मैच कब और किस टीम से है. इस खबर के जरिए हम आपको यही बताने जा रहे हैं. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि मैच कितने बजे से शुरू होगा और आप इसे कहां देख सकेंगे.
भारत का अगला मैच आज यानी 21 जुलाई को खेला जाएगा. आज टीम इंडिया यूएई से भिड़ेगी. यह मैच डामबुला में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक टी20 फॉर्मेट में एक बार आमने सामने आई है. इस दौरान भारत का ही पलड़ा भारी रहा है. भारत ने यह मैच जीत लिया था. अब देखना होगा कि आज के मैच में क्या होता है. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
पूर्व क्रिकेटर ने की वीरेंद्र सहवाग से भारतीय ओपनर की तुलना कहा- देखकर उनकी याद आती है…
कहां देखें लाइव?भारत में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से महिला एशिया कप का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. भारत और यूएई के बीच होने वाला महामुकाबला भी इसी चैनल पर प्रसारित होगा. अगर आप ओटीटी के माध्यम से इसे देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी+ हॉटस्टार एप डाउनलोड करना होगा.
दोनों टीमों की स्क्वॉड:
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, उमा छेत्री, एस सजना, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना
यूएई की महिला टीम: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश, रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार , महक ठाकुर, एमिली थॉमस, रिशिता राजिथ, सुरक्षा कोटे
Tags: Asia cup, Harmanpreet kaur, Indian women cricketer
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 08:11 IST