Womens Asia Cup: भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा, फाइनल में मारी एंट्री, पाकिस्तान से हो सकती है टक्कर

हाइलाइट्स
भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने गेंदबाजी में मचाया धमाल
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया का फाइनल में पाकिस्तान से टक्कर हो सकती है. पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी. बांग्लादेश की ओर से रखे गए 81 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 11वें ओवर में 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. ओपनर स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 80 रन बनाए. भारत (IND vs BAN) की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. जवाब में भारत ने 66 गेंदों पर 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है. मंधाना और शेफाली ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. मंधाना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का जड़ा. शेफाली ने 28 गेंदों पर 2 चौके लगाए.
Womens Asia Cup T20: 24 गेंदें… 20 डॉट, 3 विकेट, सेमीफाइनल में ‘हिमाचल एक्सप्रेस’ का धमाल
भारत ने 9वीं बार फाइनल का टिकट कटायाभारतीय टीम 9वीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में चैंपियन बनी थी. इसके अलावा भारत 2018 में फाइनल में पहुंचा था. टीम इंडिया एक बार फिर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर चुकी है. खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम के सामने फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका की टीम हो सकती है.
स्मृति मंधाना ने दिखाई क्लासओपनर स्मृति मंधाना ने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 9 पारियों में 117, 136, 98, 149, 54*, 45, 13 और नाबाद 55 रन बनाए हैं. फाइनल रविवार को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से पहले ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, नेपाल हऔर यूएई को हराया था.
Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Renuka Singh, Shafali verma, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 16:29 IST