उल्लू ऐप का ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में, महिला आयोग का नोटिस.

Last Updated:May 02, 2025, 15:15 IST
उल्लू ऐप का रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में घिरा हुआ है. शो के कंटेंट पर कई ऑडियंस से लेकर नेता तक, आपत्ति जता चुके हैं. महिला आयोग ने शो के होस्ट एजाज खान और सीईओ को नोटिस भेजा है. यहां हम आपको शो के उन व…और पढ़ें
एजाज खान को महिला आयोग का नोटिस.
मुंबई. उल्लू ऐप का रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ विवादों में घिरा हुआ है. शो टीजर, प्रोमो और वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें कई ऐसे कंटेंट हैं, जो महिलाओं का अपमान करते हैं. यौन शोषण को बढ़ावा देते हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में एजाज खान और उल्लू ऐप के एसईओ को नोटिस भेजा है और 9 मई को तलब किया है. यहां हम आपको इस शो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. इसमें क्या-क्या होता है? एलिमिनेशन प्रोसेस क्या है. कैसे विवादों में आया?
हाउस अरेस्ट उल्लू एप का एक रियलिटी शो है, जिसे एजाज खान होस्ट कर रहे हैं. शो में कई 8-10 कंटेंस्टेंट्स हैं, जिनमें से 5 लड़कियां हैं. यह शो 18 अप्रैल से उल्लू एप पर ऑन एयर हुआ है. ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सारिका सालुंखे जैसी उल्लु ऐप पर आने वाले बोल्ड रोल निभाने वाली कई एक्ट्रेसेज बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हुई हैं. यह एक नॉन-फिक्शन कैटेगरी वाला शो है, जिसमें ड्रामा और बोल्ड, अनफ़िल्टर्ड कंटेंट शामिल है.
यह एजाज़ खान का हाउस अरेस्ट शो है,, हां भाई वही एजाज़ खान जो एक समय पर इस्लाम पर बड़ी बड़ी ज्ञान बाँट रहा था।pic.twitter.com/tRQXgYO5Tz
— A.K.Tiwari adv (@Advocatehca) May 1, 2025