Women’s Day 2025: प्रेग्नेंसी के वो 3 महीने… जब इस बीमारी का बढ़ता सबसे अधिक जोखिम, अनदेखी भ्रूण को बना सकती बीमार

Last Updated:March 08, 2025, 11:36 IST
International Women’s Day 2025: आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में महिलाओं की सेहत पर बात न हो, ये कैसे संभव. एक नारी ही तो है जो पारिवारिक और ऑफिस की जिम्मेदारी निभाते-निभाते खुद…और पढ़ें
प्रेग्नेंसी में मां और बच्चे दोनों के लिए घातक है ये बीमारी. (Canva)
हाइलाइट्स
महिलाओं की सेहत पर ध्यान देना जरूरी है.प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीने में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का जोखिम अधिक होता है.हाई कोलेस्ट्रॉल से बच्चे को हार्ट प्रॉब्लम और अन्य बीमारियों का खतरा.
International Women’s Day 2025: आज यानी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2025) मनाया जा रहा है. ऐसे में महिलाओं से जुड़ी तमाम बातें होती हैं. अगर बात सेहत की करें तो यह एक ऐसा विषय है, जिसे किसी दिन विशेष पर नहीं, हर रोज होनी चाहिए. जी हां, एक नारी ही तो है जो पारिवारिक और ऑफिस की जिम्मेदारी निभाते-निभाते खुद का ध्यान रखना भूल जाती हैं. फिर चाहें वो शारीरिक हो, मानसिक हो या प्रेग्नेंसी का वो दौर हो. ऐसे में उनको कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगती हैं.
अगर बात प्रेग्नेंसी की करें तो इस दौरान भी महिलाएं कई गंभीर परेशानियों से जूझती हुई आगे बढ़ती हैं. गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारियों में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना इनमें से एक है. इस बीमारी की अनदेखी करने से पेट में पल रहे बच्चे की सेहत पर गहरा असर पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि इस दौरान प्रॉपर हेल्थ चेकअप और हेल्दी डाइट लें. अब सवाल है कि आखिर प्रेग्नेंसी में हाई कोलेस्ट्रॉल बच्चे के लिए कैसे घातक? प्रेग्नेंसी में हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बच्चे को किन बीमारियों का खतरा? इस सवालों को जानने के लिए ने लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में प्रोफेसर डॉ. अनुपम रानी से बात की. पेश हैं उनसे बातचीत के अंश-
गर्भावस्था में कब, क्यों और कैसे बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल?
डॉक्टर बताती हैं कि, प्रग्नेंसी के शुरुआती 3 महीने के दौरान शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने का जोखिम अधिक होता है. इसका सबसे बड़ा कारण अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान है. दरअसल, गर्भावस्था के दौरान खानपान और लाइफस्टाइल के कारण ही महिलाओं में कई तरह के हार्मोनल चेंजेज होते हैं, जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है. कोलेस्ट्रॉल में शरीर पर फैट जमने लगता है, जिसकी वजह से ऑर्गेनिक मॉलिक्यूल होता है. इससे टेस्टोस्टरॉन और एस्ट्रोजन हार्मोन का लेवल इनबैलेंस होता है, जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत हो सकती है.
हाई कोलेस्ट्रॉल में भ्रूण को होने वाली 6 गंभीर परेशानी
प्रीटर्म बर्थ: गर्भावस्था के दौरान खुद से ज्यादा पेट में पल रहे बच्चे का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. इसी समय कई महिलाओं में हाई कोलेस्ट्रॉल की भी समस्या हो जाती है. इसके सबसे बड़ा कारण है गलत खानपान. बता दें कि, प्रेग्नेंसी के दौरान हाई कोलेस्ट्रॉल से कई बार समय से पहले डिलीवरी हो सकती है.
लो बर्थ वेट: प्रेग्नेंसी के दौरान आपका खानपान आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर असर डालता है. क्योंकि कई महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान कोलेस्टॉल बढ़ने की समस्या होती है. दरअसल, गर्भवती महिलाओं को हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से पैदा होना वाला बच्चा अंडरवेट होने का खतरा हो सकता है.
बच्चे को हार्ट प्रॉब्लम: गर्भवती महिला में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना बच्चे के लिए घातक हो सकता है. बता दें कि, यदि किसी गर्भवती महिला को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो इससे जन्म ले रहे बच्चे में हार्ट से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि खुद का शुरुआत से ही ख्याल रखा जाए.
भ्रूण का विकास रुकना: प्रेग्नेंसी में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास धीमा पड़ सकता है. इसके अलावा, हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण गर्भवती महिलाओं में भी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे बचाव के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना सबसे आसान उपाय है.
जेस्टेशनल डायबिटीज: प्रेग्नेंसी के दौरान खुद का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि जब आप फिट रहेंगी, तभी पेट में पल रहा बच्चा भी हेल्दी रहेगा. बता दें कि, यदि किसी महिला को गर्भावस्था के दौरान कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि अपनी डाइट में सुधार करें.
प्रीक्लेम्पसिया: प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है. दरअसल इसका सीधा संबंध आपके बढ़े हुए हाई कोलेस्ट्रॉल से होता है. आमतौर पर हाई कोलेस्ट्रॉल ही हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है. इससे प्रीक्लेम्पसिया होने का भी खतरा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: पीरियड्स का वो समय…जब महिलाओं में डिप्रेशन का सबसे अधिक जोखिम, इन लक्षणों से पहचान तुरंत कराएं इलाज, वरना…
ये भी पढ़ें: हड्डियों के लिए ‘धीमा जहर’ हैं ये 5 फूड! सेवन किया तो कैल्शियम का हो जाएगा टोटा, देखें अनहेल्दी फूड लिस्ट
First Published :
March 08, 2025, 11:36 IST
homelifestyle
Women’s Day 2025: प्रेग्नेंसी के वो 3 महीने…जब इस बीमारी का बढ़ता अधिक जोखिम